खबरों के दम पर आज ये शेयर बनेंगे रॉकेट! लगा सकते हैं दांव


Sagar Bhardwaj
2024/04/01 07:37:35 IST

Auto Shares

    टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलैंड समेत कई ऑटो कंपनियां 1 अप्रैल को मार्च बिक्री का डेटा जारी करेंगी.

Credit: Google

HDFC Bank

    प्राइवेट सेक्टर के इस सबसे बड़े बैंक ने कहा कि बोर्ड ने 28 मार्च से सुमंत रामपाल को मॉर्टगेज बिजनेस का समूह प्रमुख नियुक्त किया है.

Credit: Google

Rail Vikas Nigam

    इस सरकारी कंपनी ने 3,000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के खड़गपुर खंड के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. यह प्रोजेक्ट 148.27 करोड़ रुपए का है.

Credit: Google

Hindustan Aeronautics

    कंपनी ने NGMV प्रोजेक्ट के लिए 6 LM2500 गैस टर्बाइंस, जीटी ऑक्सिलरीज (GTE), स्पेयर और टूल्स की सप्लाई के लिए 1,173.42 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

Credit: Google

Asian Paints

    कंपनी को सहायक कंपनी एशियन पेंट्स इंटरनेशनल, सिंगापुर में 200 करोड़ के इक्विटी शेयर्स (4.79 करोड़) खरीदने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.

Credit: Google

NTPC

    इस सरकारी कंपनी ने एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-1 का संचालन 31 मार्च से बंद कर दिया है.

Credit: Google

Disclaimer

    Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Credit: Google
More Stories