PAN Card Fraud: पैन कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक मानी जाती है. सरकारी काम करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. समय के साथ इसकी जरूरती भी काफी बढ़ती जा रही है. इसके साथ फ्रॉड के मामले भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कई लोग एजेंट के जरिए पैन कार्ड बनवाते हैं. ऐसे फ्रॉड होने का खतरा भी बढ़ जाता है. आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर भी स्कैम का शिकार हो चुके हैं.
साल 2013 में कुछ स्कैमर्स को GST identification के जरिए कई बॉलीवुड सेलेब्स पैन डिटेल्स पता चल गई. इसमें महेंद्र सिंह धोनी, अभिषेक बच्चन, ईमरान हाषमी, शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल हैं. फ्रॉड से बचने के लिए पैन कार्ड को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी हो गया है. हमारे पैन कार्ड में जन्म की तारीख, पैन नंबर, सिग्नेचर जैसी कई जरूरी जानकारी होती है. अगर स्कैमर को यह जानकारी मिल जाएं तो पैन के ओनर के नाम पर एक बैंक अकाउंट खोल सकता है.
पैन कार्ड की जानकारी हासिल करने के बाद स्कैमर्स लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, कुछ लोग पैन डिटेल्स का इस्तेमाल TCS और टैक्स कटौती के लिए कर सकता है. इसके अलावा, कोई व्यक्ति इनकम टैक्स वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने और आपके पैन डिटेल्स का इस्तेमाल करके इनकम टैक्स रिटर्न अप्लाई करने के लिए आपके पैन का गलत फायदा कर सकता है. इन सभी स्कैम को पैन फ्रॉड कहा जाता है.
अपने पैन कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. हर जगह अपने पैन कार्ड डिटेल्स शेयर न करें. हर ऑनलाइन पोर्टल पर कभी भी अपनी जन्म तारीख या पूरा नाम न बताएं क्योंकि इसका भी इस्तेमाल आपके पैन डिटेल्स को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. हर जगह अपना पैन कार्ड लेकर न घूमें वरना यह कभी भी खो सकता है. इसके अलावा अपने पैन कार्ड की ओरिजिनल और फोटोकॉपी हमेशा सुरक्षित रखें.
जब कभी भी आप डॉक्यूमेंट जमा करते हैं तो साइन के साथ तारीख जरूर लिखें. समय-समय पर फॉर्म 26A को चेक करें इससे आपको पता चलेगा कि पैन कार्ड से जुड़ी कोई स्कैम तो नहीं हो रहा है. CIBIL जैसे क्रेडिट ब्यूरो से एक प्रति प्राप्त करके अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी जरूर करें.