Jeff Bezos Sold Amazon Shares: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कंपनी में लगभग 12 मिलियन शेयर 2 बिलियन डॉलर में बेचे दिये हैं. दो बिलियन डॉलर की इस रकम को भारतीय रुपयों में बदलकर देखें तो यह कुल 166,029,480,000 रुपए बैठती है. बता दें कि बेजोस ने हाल ही में अगले साल तक कंपनी में अपने शेयरर्स बेचने की योजना बनाई थी.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने ये शेयर बुधवार और शुक्रवार के बीच बेचे हैं. पिछले सप्ताह ही अमेजन ने कहा था कि जेफ बेजोस कंपनी में अपने 50 मिलियन (300 करोड़) शेयर बेचेंगे.
कुछ शर्तों के साथ हुई यह डील
कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों को बेचे जाने की योजना कुछ शर्तों पर आधारित है जिसे 8 नवंबर 2023 को अपनाया गया था और यह 31 जनवरी 2025 में पूरा होगा.
1994 में किताब बेचने वाली कंपनी के तौर पर हुई थी अमेजन की शुरुआत
बता दें कि साल 2021 में जेफ बेजोस ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था और कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाल लिया था. जेफ बेजोस ने साल 1994 में किताब बेचने वाली कंपनी के तौर पर अमेजन कंपनी की शुरुआत की थी.
दुनिया के दूसरे सबसे रईस
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, वर्तमान में बेजोस 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
यह भी देखें