1. पीएम मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' सम्मान से नवाजा गया है. यह सम्मान किसी भी विदेशी नागरिक को दिया जाने वाला त्रिनिदाद का सबसे बड़ा पुरस्कार है.
Credit: Pinterest
2. ये पीएम मोदी का 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान
त्रिनिदाद से मिला यह अवॉर्ड प्रधानमंत्री मोदी को किसी देश की तरफ से मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. इससे उनके वैश्विक नेतृत्व और दुनिया में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को पहचान मिली है.
Credit: Pinterest
3. कोविड काल में मानवीय प्रयासों को मिली सराहना
यह सम्मान पीएम मोदी को खास तौर पर कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए मानवीय कार्यों, भारतीय प्रवासी समुदाय से जुड़े उनके प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए दिया गया है.
Credit: Pinterest
'140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है ये' – पीएम मोदी
सम्मान ग्रहण करते हुए पीएम मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों की उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार भारत और त्रिनिदाद के बीच दोस्ती का प्रतीक है और भारत की मजबूत होती विदेश नीति की झलक भी.
Credit: Pinterest
1. साल 2025: पीएम मोदी को मिले 5 इंटरनेशनल अवॉर्ड
साल 2025 पीएम मोदी के लिए अवॉर्ड्स से भरपूर रहा. उन्हें The Order of the Republic of Trinidad & Tobago, The Officer of the Order of the Star of Ghana, Grand Cross of the Order of Makarios III (Cyprus), Mithra Vibhushana Award और Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिले.
2. साल 2024: लगातार 7 अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजे गए
2024 में प्रधानमंत्री मोदी को कुल 7 बड़े सम्मान मिले, जिनमें The Order of Mubarak Al Kabeer, The Order of Excellence, Honorary Order of Freedom of Barbados Award, The Dominica Award of Honour, The Grand Commander of the Order of the Niger, Order of St. Andrews the Apostle, और Order of the Druk Gyalpo शामिल हैं. ये सभी अवॉर्ड्स भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और मजबूत करते हैं.
Credit: Pinterest
3. साल 2023: 6 देशों ने किया पीएम मोदी का सम्मान
2023 में भी पीएम मोदी को विदेशों से भरपूर सराहना मिली. उन्हें Grand Cross of the Order of Honour, Grand Cross the Legion of Honour, Order of the Nile, Companion of the Order of Fiji, Grand Companion of the Order of Logohu, और Ebakl Award जैसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया.
Credit: Pinterest
4. साल 2020: अमेरिका से मिला 'Legion of Merit'
कोविड-19 महामारी के कठिन समय में भारत के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी को Legion of Merit अवॉर्ड से नवाजा. यह सम्मान अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से विदेश के किसी प्रभावशाली नेता को दिया जाता है.
Credit: Pinterest
5. साल 2019: अरब देशों से तीन बड़े सम्मान
2019 में पीएम मोदी को Order of Zayed Award (UAE), Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddin (मालदीव) और King Hamad Order of the Renaissance (बहरीन) जैसे उच्च स्तर के नागरिक सम्मान मिले. इन सम्मानों ने भारत और अरब देशों के रिश्ते और मजबूत किए.
Credit: Pinterest
6. साल 2016 और 2018: शुरुआती वैश्विक पहचान का दौर
2016 में पीएम मोदी को State Order of Ghazi Amir Amanullah Khan (अफगानिस्तान) और The King Abdulaziz Sash (सऊदी अरब) मिला. वहीं, 2018 में उन्हें फिलिस्तीन सरकार ने Grand Collar of the State of Palestine Award से नवाजा. ये सम्मान उनकी विदेश नीति की दिशा और धार को दर्शाते हैं.