menu-icon
India Daily
share--v1

कश्मीर घूमने के लिए IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, एक क्लिक में जानें सब कुछ

IRCTC Kashmir Tour: अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज के तहत आप कश्मीर के कई इलाकों का दीदार कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में आपको कई सुविधाएं भी मिलेंगी.

auth-image
Purushottam Kumar
कश्मीर घूमने के लिए IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, एक क्लिक में जानें सब कुछ

नई दिल्ली: धरती पर सबसे सुंदर टूरिस्ट स्पॉट्स के रूप में जाने जाने वाली जगहों में कश्मीर का नाम भी शामिल है. कश्मीर में चारों बर्फ से ढके पहाड़, हसीं वादियां, चमचमाती झीलें कश्मीर की खूबसूरती को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. शायद यही वजह है की कश्मीर को धरती पर मौजूद स्वर्ग का दर्जा दिया जाता है. अगर आप भी कश्मीर जाना चाहते है. यहां की खूबसूरत वादियों का दीदार करना चाहता है तो यह खबर आपके लिए है.

IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज
अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं, कुछ वक्त प्रकृति के बीच में बिताना चाहते हैं तो अब इसके लिए आपको अब ज्यादा प्लानिंग करने की जरूरत नहीं है. दरअसल IRCTC आपके लिए एक टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज के तहत आप कश्मीर के कई इलाकों का दीदार कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में आपने कई सुविधाएं भी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें: अमूल दे रहा है शानदार कमाई करने का मौका, फ्रेंचाइजी लेकर कमाएं लाखों

बहार-ए-कश्मीर
आईआरसीटीसी द्वारा लाए गए कश्मीर टूर पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन की यात्रा करने का मौका मिल रहा है. इस टूर पैकेज का नाम BAHAR-E-KASHMIR रखा गया है. इस पैकेज के तहत आप गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग का भ्रमण कर सकते हैं. आईआरसीटीसी का ये फ्लाइट टूर पैकेज है जिसमे आपको प्लेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. हवाई मार्ग से कश्मीर पहुंचने के बाद आपको वहां बस के माध्यम से घुमाया जाएगा.

कितना करना होगा खर्च
आईआरसीटीसी द्वारा कोलकाता से 25 जुलाई को इस टूर पैकेज की शुरुआत की जा रही है. इस पैकेज में आपके लिए खाने पीने से लेकर ठहरने तक का पूरा प्रबंध किया जाएगा. इस पैकेज के तहत अकेले यात्रा करने के लिए 63 हजार 800 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप दो लोगों के साथ इस टूर का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको 53 हजार 900 रुपए खर्च करने होंगे और अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 52 हजार 100 रुपए खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें: Income Tax Return भरने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो लग सकता है 10 लाख का जुर्माना