IRCTC Website: भारतीय रेलवे के यात्री संख्या में बढ़ोतरी और खासकर त्योहारों के मौसम में बढ़ी हुई मांग को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. अब, अगर आपकी IRCTC यूजर आईडी आधार से लिंक है, तो आप एक महीने में 24 टिकट तक बुक कर सकते हैं. वहीं, अगर आपकी यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है, तो आप केवल 12 टिकट ही बुक कर पाएंगे.
अब तक, अगर आपके खाते का आधार से लिंक नहीं था, तो आप एक महीने में केवल 6 टिकट बुक कर सकते थे. वहीं, आधार से लिंक यूजर के लिए यह सीमा 12 टिकट थी. लेकिन अब, भारतीय रेलवे ने इसे बढ़ाकर आधार लिंक यूजर के लिए 24 टिकट और आधार से लिंक न होने वाले यूजर के लिए 12 टिकट तक कर दिया है.
भारतीय रेलवे ने यह फैसला खासकर उन यात्रियों के लिए लिया है, जो अक्सर यात्रा करते हैं या जो एक ही अकाउंट से अपने परिवार के लिए टिकट बुक करते हैं. अगर आपको 6 से ज्यादा टिकट बुक करनी हैं, तो इसके लिए आपको खास प्रोसेस का पालन करना होगा. तभी आप एक बार में ज्यादा टिकट बुक कर पाएंगे.
ततकाल टिकट बुकिंग एक आपातकालीन सुविधा है, जब ट्रेन की सीट कंफर्म नहीं हो पाती या यात्रा के दौरान अचानक जरूरत होती है. ध्यान रखें कि ततकाल टिकट की कीमत सामान्य टिकट से अधिक होती है और इसे यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है.
यदि आप अपने परिवार के साथ त्योहारों के दौरान यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो आपको IRCTC द्वारा तय की गई इन सीमाओं का पालन करना होगा. अगर आप 12 से अधिक टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको विशेष अनुमति लेनी होगी.