menu-icon
India Daily
share--v1

Aadhaar Update: 14 दिसंबर से पहले फ्री में खुद से अपडेट करें आधार कार्ड, ये है तरीका

Aadhaar Update: अगर आप 14 दिसंबर 2023 से पहले आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करते या करवाते हैं तो आपको फीस नहीं देनी पड़ेगी. आप स्वंय अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Aadhaar Update: 14 दिसंबर से पहले फ्री में खुद से अपडेट करें आधार कार्ड, ये है तरीका

Aadhaar Update:  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने आधार कार्ड में कोई भी अपडेट करने के लिए 50 रुपए लिए जाने वाली फीस को माफ कर दिया है. ये सुविधा पहले मार्च फिर जून और बाद में 14 दिसंबर तक कर दी गई. अगर आप 14 दिसंबर 2023 से पहले आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करते या करवाते हैं तो आपको फीस नहीं देनी पड़ेगी. आप स्वंय अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं.
 

खुद से कर सकते हैं आधार को अपडेट
 

आधार कार्ड में अपने डेमोग्राफिक डीटेल से संबंधित हर एक चीज आप फ्री में खुद से अपडेट कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अपनी फोटो, आइरिस और बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो आपका आधार सेंटर पर जाकर अपडेट कराना पड़ेगा. दरअसल, बॉयोमीट्रिक और आइरिस को अपडेट करने के लिए मशीन की आवश्यकता होती है. साथ साथ इसे इस लिए आधार सेंटर से कराया जा सकता है ताकि फ्रॉड को रोका जा सके. क्योंकि वर्तमान समय में आधार कार्ड के बहुत से फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं.
 

हर 10 साल में आधार अपडेट अनिवार्य 
 

आधार की नियामक संस्था UIDAI ने हर 10 साल में आधार कार्ड को अपडेट करने अनिवार्य कर दिया है. यानी की आपको प्रत्येक 10 वर्ष में अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा. क्योंकि 10 सालों में बहुत सी चीजें बदल जाती हैं. जैसे आपका चेहरा, आपका पता या फिर मोबाइल नंबर. कुछ अलग परिस्थितियां जैसे शादी हो जाना या कुछ और पर्सनल डीटेल आदि का अपडेट होना बहुत ही जरूरी होता है. सरकार भी लोगों से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अपील करती है ताकि आधार कार्ड फ्रॉड को रोका जा सके.
 

 15 साल के बाद बच्चों का आधार अपडेट कराना है जरूरी
 

UIDAI के मुताबिक अगर आपकी शादी हो गई है तो यह चीज आधार कार्ड में अपडेट करना बहुत ही जरूरी है. जैसे शादी के बाद बहुत लोग सरनेम चेंज करते हैं. साथ ही साथ पता भी बदल जाता है. इसलिए इन चीजों को अपडेट करना जरूरी होता है.सरकार के नियम के मुताबिक कोई बच्चा 15 साल की उम्र पार कर जाता है तो उसकी बायोमेट्रिक डीटेल और अन्य जरूरी जानकारियों को अपडेट कराना जरूरी है.

इस तरह खुद से अपडेट करें आधार कार्ड


अगर आप खुद से अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलों करें.

  • सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. ( वेबसाइट लिंक- https://uidai.gov.in/).
     
  • इसके बाद आपको अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना है.
     
  • उसके बाद आपको अपडेट मॉय आधार कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
     
  • अब यहां पर आपको आधार नंबर दर्ज और कैप्चा कोड भरना है और ओटीपी के लिए आगे बढ़ना है.
     
  • ओटीपी को स्तयापित करें और आगे बढ़ें. अब आपको जो भी डेमोग्राफिक बदलाव करना है उस विकल्प का चयन करें और आगे बढ़ें.
     
  • जरूरी चीजों को अपडेट करके सबमिट पर क्लिक करें.
     
  • अब आपको उस दस्तावेज को अपलोड करना है जिसका आप रेफरेंस देना चाहते हैं कि किस कागजात की मदद से आप अपनी आधार कार्ड डीटेल अपडेट कर रहे हैं.
     
  • अब आपको सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट वाले विकल्प पर क्लिक करे पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करना है.
     
  • आपको एसएमएस के जरिए URN नंबर प्राप्त हो जाएगा, जिसकी मदद से आप स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं कि आपका आधार अपडेट हुआ की नहीं.


यह भी पढ़ें-  कैसे बनते हैं Ghost Buster? ये यूनिवर्सिटीज कराती हैं भूत पकड़ने का कोर्स