Kulhad Pizza Couple MMS Leak: पंजाब के लुधियाना के मशहूर 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल का एक प्राइवेट MMS लीक होने से पूरे देश में तहलका मच गया है. इसके पहले भी कई सेलिब्रिटी के वीडियो लीक हो चुके हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर ये प्राइवेट वीडियो कैसे लीक हो जाते हैं.
आजकल स्मार्ट फोन हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. स्मार्टफोन काफी फायदेमंद हैं, इसके साथ ही इसके कुछ नुकसान भी हैं.
कभी-कभी कुछ लोग नासमझी के चलते अपने प्राइवेट मूवमेंट्स के वीडियो या फोटोज अपने फोन से ले लेते हैं. इसके बाद वे कहीं से लीक हो जाते हैं. इसके बाद उनको कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई सेलिब्रिटीज भी हैं, जिनके प्राइवेट मूवमेंट्स का वीडियो वायरल हो चुका है.
वीडियो लीक होने के कारण की बात करें तो आजकल सबसे बड़ा पॉवरफुल वह कंपनी या व्यक्ति है, जिसके पास डेटा है. ऐसे में कई कंपनियां और हैकर्स लोगों का डेटा चुराने के लिए काफी सारे प्रयास करते रहते हैं. ऐसे में वे उनके मोबाइल में अपनी जगह बनाने का प्रयास करते हैं और ऐप या फिर किसी लिंक आदि के माध्यम से मोबाइल को हैक कर लेते हैं या फिर उनके फोन की फोटोगैलरी, कॉन्टेक्ट , लोकेशन आदि का एक्सेस ले लेते हैं. ऐसे में काफी संभावनाएं हैं कि वे आपकी प्राइवेट मूवमेंट्स की वीडियो को भी चुरा लें और फिर वह वायरल हो जाए.
इंटरनेट पर कई ऐसे एप मौजूद हैं, जिनका काम आप सिर्फ आपका डेटा लूटना या फिर बैंक अकाउंट खाली करना होता है. लोग सोशल मीडिया आदि पर कैशबैक या फिर अन्य ऑफर की लालच में आकर इन ऐप्स का डाउनलोड कर लेते हैं और इनको अपने फोन की फोटो गैलरी आदि का एक्सेस दे देते हैं. ऐसे में हैकर्स और साइबर क्राइम अपराधी आराम से आपकी प्राइवेट फोटो और वीडियोज निकालकर वायरल कर देते हैं. इससे कई बार प्राइवेट एमएमएस भी वायरल हो जाता है.
कई बार हम सिर्फ डेटा डिलीट करके फोन बेच देते हैं और फोन का रिसेट नहीं करते हैं. ऐसे में हमारा डेटा,वीडियो आदि भी फोन खरीदने वाले के हाथ में लग जाती है. ऐसी स्थिति में प्राइवेट वीडियो भी लीक हो जाती हैं.
अक्सर डॉक्यूमेंट, वीडियो और जीमेल और ड्रॉपबॉक्स जैसे क्लाउड पर हम डेटा सेव करते हैं. यहां से सबसे अधिक वीडियो लीक होने का खतरा रहता है. आपके पासवर्ड को हैक करके आपके डेटा को लीक करने का खतरा बढ़ जाता है.
जब कोई आपके मोबाइल से डेटा चोरी करता है तो आपके मोबाइल से डेटा जल्दी-जल्दी उपभोग होने लगता है, इसके साथ ही आपके फोन की बैट्री भी खत्म होने लगती है. आपका फोन भी स्लो हो जाएगा और बार-बार फोन का फ्रंट कैमरा ऑन हो जाएगा. इसके अलावा आपका फोन काफी देर में रिस्पॉन्स करने लगेगा.
अपने डेटा और प्राइवेट वीडियो को लीक होने से बचाने के लिए किसी भी ऐप को गैलरी आदि का एक्सेस देने में सावधानी बरतें. आप जिसको भी अपना फोन बेंचे, उसके पास आपकी फोटो न जाएं, इसके लिए फोन का रिसेट कर दें. इसके साथ ही क्लॉउड पर डेटा सेव करने से बचें और अपना पासवर्ड भी सभी को न बताएं.
अपने प्राइवेट मूवमेंट की वीडियो न बनाएं या फिर उसकी फोटो न खीचें. कोशिश करें कि ज्यादा प्राइवेट फोटो अपने फोन में न ही रखें.