Ayushman Golden Card: केंद्र सरकार ने देश के गरीब और वंचित तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है. इसके तहत गरीब लोगों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता है. इलाज का खर्च केंद्र सरकार उठाती है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड की जरूरत पड़ती है. जिस परिवार के पास आयुष्मान गोल्डन कार्ड है वह परिवार इस कार्ड की मदद से सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री इलाज करा सकता है. इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से बनाया जा सकता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना में सूचीबद्ध किए गए परिवार को आयुष्मान भारत योजना में जगह दी गई है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे परिवारों को रखा गया है. अगर आप गांव में रहते हैं, आपका घर कच्चा है, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परिवार और मजदूर, भूमिहीन और दिव्यांग परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र है.
आयुष्मान कार्ड बनाने से पहले अपनी पात्रता जरूर चेक करें. जो पात्र होंगे उन्ही का आयुष्मान कार्ड बन पाएगा. पात्रता चेक करने के लिए आपको https://pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
आप घर बैठे बड़े ही आसानी से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. आप वेबसाइट या फिर ऐप का इस्तेमाल करके कार्ड बना सकते हैं. अगर आप ऐप के जरिए अपना कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Ayushman Bharat (PM-JAY) ऐप डाउनलोड करना होगा.
ऐप इंस्टाल करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. मोबाइल और आधार नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को पूरा करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी फिल करें. जैसे ही आप मांगी गई सारी जानकारी फिल करते हैं. पूरा प्रोसेस कंप्लीट होता है. आपके पास एक मैसेज आएगा. आपके द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा. जानकारी सही होने होने और आपकी पात्रता के आधार पर आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा. जिसके बाद आप आसानी से अपना और अपने परिवार का एक साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं.