menu-icon
India Daily

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन, मुफ्त में मिलेगा 5 लाख तक इलाज

Ayushman Card: इस योजना को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है. इसके तहत गरीब लोगों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Ayushman card

Ayushman Golden Card: केंद्र सरकार ने देश के गरीब और वंचित तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है. इसके तहत गरीब लोगों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता है. इलाज का खर्च केंद्र सरकार उठाती है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड की जरूरत पड़ती है. जिस परिवार के पास आयुष्मान गोल्डन कार्ड है वह परिवार इस कार्ड की मदद से सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री इलाज करा सकता है. इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से बनाया जा सकता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?

सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना में सूचीबद्ध किए गए परिवार को आयुष्मान भारत योजना में जगह दी गई है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे परिवारों को रखा गया है. अगर आप गांव में रहते हैं, आपका घर कच्चा है, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परिवार और मजदूर, भूमिहीन और दिव्यांग  परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र है.

पात्र होने पर ही बन पाएगा कार्ड  

आयुष्मान कार्ड बनाने से पहले अपनी पात्रता जरूर चेक करें. जो पात्र होंगे उन्ही का आयुष्मान कार्ड बन पाएगा. पात्रता चेक करने के लिए आपको https://pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.

  • इसके बाद ऊपर दाएं साइड दिए गए Am I Eligible के विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. OTP दर्ज करें.
  • ओटीपी दर्ज करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • कैप्चा फिलकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करते ही आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलकर आ  जाएगा.
  • इसके बाद आपको अपना राज्य, स्कीम, जिला और उसके बाद एक सर्च बाय वाले में से आपको एक विकल्प का चुनाव करना होगा कि आप फैमिली आईडी या फिर नंबर या फिर अन्य विकल्पों का चुनाव करके आगे बढ़ना होगा.
  • जैसे ही आप करेंगे आपके सामने डिटेल आ जाएगी की आप पात्र हैं या नहीं . आपका नाम पात्रता सूची में है कि नहीं. अगर आपका नाम नहीं होगा तो एक मैसेज आएगा कि इस डिटेल पर कोई भी बेनिफिसरी नहीं मिला.

ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड  

आप घर बैठे बड़े ही आसानी से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. आप वेबसाइट या फिर ऐप का इस्तेमाल करके कार्ड बना सकते हैं. अगर आप ऐप के जरिए अपना कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Ayushman Bharat (PM-JAY) ऐप डाउनलोड करना होगा.


ऐप इंस्टाल करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. मोबाइल और आधार नंबर के जरिए  रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को पूरा करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी फिल करें. जैसे ही आप मांगी गई सारी जानकारी फिल करते हैं. पूरा प्रोसेस कंप्लीट होता है. आपके पास एक मैसेज आएगा. आपके द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा. जानकारी सही होने होने और आपकी पात्रता के आधार पर आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा. जिसके बाद आप आसानी से अपना और अपने परिवार का एक साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं.