menu-icon
India Daily

Google Drive से गायब हो जा रहा है यूजर्स का डाटा, कंपनी कर रही है जांच

Google Drive:  यूजर्स ने अपने डाटा खो जाने को लेकर शिकायत भी की है. लोगों की गूगल ड्राइव की फोल्डर में बदलाव भी दिख रहा है. एक यूजर ने बताया कि उसका हाल ही का डाटा गायब हो गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Google Drive

हाइलाइट्स

  • ड्राइव से गायब हो रहा है डाटा
  • गूगल ने कहा कर रहे हैं जांच

Google Drive: अगर आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, कई यूजर्स के ड्राइव से उनकी फाइलें गायब हो जा रही हैं.  यूजर्स ने अपने डाटा खो जाने को लेकर शिकायत भी की है. लोगों की गूगल ड्राइव की फोल्डर में बदलाव भी दिख रहा है. एक यूजर ने बताया कि उसका हाल ही का डाटा गायब हो गया है.

नहीं हो पा रही डाटा की रिकवरी

यूजर ने इस बात को लेकर गूगल कम्यूनिटी साइट पर शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके बाद यूजर के डाटा को रिकवर करने के लिए गूगल के कर्मचारियों ने मदद की. लेकिन रिकवरी प्रोसेस सफल नहीं हो पाया. 

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर बताया कि गूगल के आईटी स्पेशलिस्ट उसके डाटा को रिकवर करने में असफल रहे.  कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव से फाइलों के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है. 

गूगल ने कही यह बात

गूगल ड्राइव में आ रही समस्या को लेकर कंपनी जांच कर रही है. उसका कहना है कि अधिकतर समस्या डेस्कटॉप यूजर्स को आ रही है. जिन यूजर्स को ये समस्या आ रही है गूगल ने उन यूजर्स को डेस्कटॉप बंद न करने की सलाह दी है. 

कंपनी ने कहा है कि यूजर अपने डेस्कटॉप मोड को ऑफ  न करें और न ही किसी फाइल को डिलीट या ट्रांसफर करें. अगर ड्राइव पर स्पेस है तो अपनी फोल्डर की एक कॉपी बनाकर रख लें. कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो इस चीज की जांच कर रही है कि आखिर कहां पर गड़बड़ी हुई है.