menu-icon
India Daily

स्मार्टफोन बैटरी हो जाएगी बेकार अगर इस तरह करेंगे चार्ज, नुकसान से बचने के लिए करें ये काम

अगर आप स्मार्टफोन की बैटरी को गलत तरह से चार्ज करते हैं तो फोन की बैटरी खराब होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Smartphone Charging Tips

हाइलाइट्स

  • स्मार्टफोन बैटरी को सही चार्ज करने का तरीका
  • नहीं किया ये काम तो बैटरी हो जाएगी बेकार

स्मार्टफोन का चार्ज करना हमेशा से ही एक चर्चा का विषय रहा है। हर किसी का फोन बैटरी चार्जिंग को लेकर अलग मत है। आज इस पोस्ट में हम आपको सबसे पहले यह बताएंगे कि फोन की बैटरी साइकल क्या होती है और बैटरी ट्रिकल क्या होता है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि फोन को किस तरह से चार्ज करना सही रहेगा। 

क्या है बैटरी साइकल:

हर बैटरी की लाइफ साइकिल अलग होती है। जब बैटरी शून्य प्रतिशत से 100 फीसद तक चार्ज होती है तो उसे एक साइकिल माना जाता है। आमतौर पर फोन की बैटरी साइकिल 500 से 1000 चार्ज साइकिल्स तक होती है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी फोन की बैटरी की चार्ज साइकिल 800 है और एक दिन में एक बार फोन को 0 से 100 तक चार्ज करते हैं तो आपके फोन की बैटरी करीब ढाई साल तक चल सकती है। 

क्या होता है बैटरी ट्रिकल: 
कई लोगों की आदत होती है फोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर रखने की। अगर आपकी भी यही आदत है तो आपको इसे बदल लेना चाहिए। फोन के 100 फीसद तक चार्ज होने के बाद अगर फोन चार्जिंग पर लगा हुआ है तो उसे बैटरी ट्रिकल कहा जाता है। इससे फोन की बैटरी लाइफ कम होने लगती है। 

कैसे रख सकते हैं फोन बैटरी को ठीक:

  • सबसे अहम बात कि आपको फोन को पूरी रात चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से फोन की बैटरी लाइफ कम होने लगती है। 

  • ध्यान रखें कि जब फोन की बैटरी 20 फीसद हो जाए तो फोन को चार्ज में प्लग इन कर दें। वहीं, 80 से 85 फीसद तक होने पर चार्जिंग से हटा दें। इससे बैटरी लाइफ ज्यादा चलती है। 

  • फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद चार्जिंग पर लगाने से बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है। ऐसे में फोन को फुल डिस्चार्ज होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा दें।