स्मार्टफोन का चार्ज करना हमेशा से ही एक चर्चा का विषय रहा है। हर किसी का फोन बैटरी चार्जिंग को लेकर अलग मत है। आज इस पोस्ट में हम आपको सबसे पहले यह बताएंगे कि फोन की बैटरी साइकल क्या होती है और बैटरी ट्रिकल क्या होता है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि फोन को किस तरह से चार्ज करना सही रहेगा।
क्या है बैटरी साइकल:
क्या होता है बैटरी ट्रिकल:
कई लोगों की आदत होती है फोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर रखने की। अगर आपकी भी यही आदत है तो आपको इसे बदल लेना चाहिए। फोन के 100 फीसद तक चार्ज होने के बाद अगर फोन चार्जिंग पर लगा हुआ है तो उसे बैटरी ट्रिकल कहा जाता है। इससे फोन की बैटरी लाइफ कम होने लगती है।
कैसे रख सकते हैं फोन बैटरी को ठीक:
सबसे अहम बात कि आपको फोन को पूरी रात चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से फोन की बैटरी लाइफ कम होने लगती है।
ध्यान रखें कि जब फोन की बैटरी 20 फीसद हो जाए तो फोन को चार्ज में प्लग इन कर दें। वहीं, 80 से 85 फीसद तक होने पर चार्जिंग से हटा दें। इससे बैटरी लाइफ ज्यादा चलती है।
फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद चार्जिंग पर लगाने से बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है। ऐसे में फोन को फुल डिस्चार्ज होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा दें।