menu-icon
India Daily
share--v1

सोने-चांदी में निवेश का बेहतरीन मौका, आज इतने गिरे दाम, त्योहारी सीजन में हो सकता है तगड़ा मुनाफा

Gold Rate Today: अगर आप गोल्ड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. मंगलवार (26 सितंबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
सोने-चांदी में निवेश का बेहतरीन मौका, आज इतने गिरे दाम, त्योहारी सीजन में हो सकता है तगड़ा मुनाफा

Gold Rate Today: अगर आप गोल्ड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. मंगलवार (26 सितंबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक,  सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम 207 रुपए गिरकर 58,922 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं, जबकि 18 कैरेस सोने की कीमत 44,192 रुपए पर आ गई.

डेढ़ हजार से ज्यादा गिरे चांदी के दाम- IBJA की वेबसाइट के अनुसार, आज चांदी की कीमतों में डेढ़ हजार रुपए से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. आज चांदी  1,651 रुपए फिसलकर 71,364 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि सोमवार को चांदी के 73,015 रुपए किलो थी.

क्या है सोने की कीमत में गिरावट का कारण

डॉलर के मजबूती और कमजोरी से सोने की कीमतों पर सीधा प्रभाव पड़ता है. डॉलर के मजबूत होने पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है और जब डॉलर कमजोर होता है तो सोने के दामों में उछाल आ जाता है.

 अभी डॉलर इंडेक्स अपने 10 महीने के उच्चतम स्तर 105.70 पर पहुंच गया है, जिसके कारण सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं 1 डॉलर की कीमत 83.21 रुपए पहुंच गई है.

दिवाली से पहले किया निवेश तो मिलेगा मोटा रिटर्न

एक्सपर्ट्स का माना है कि त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ने से इसकी कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिवाली पर सोने की कीमत 62,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 78-80 हजार रुपए प्रति किलो पर जा सकती है. 

वहीं साल के अंत तक सोने की कीमत 65,000 रुपए और चांदी की कीमत 90,000 रुपए तक जा सकती हैं. ऐसे में यदि आप अभी से सोने-चांदी में निवेश करते हैं तो आपको मोटा मिनाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Kulhad Pizza Couple Viral Video: किसी का प्राइवेट वीडियो भूलकर भी न करें शेयर, जेल के साथ लगेगा तगड़ा जुर्माना