General Category Trains: देश भर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. माइग्रेंट वर्कर्स और लेबर क्लास के लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. इन यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए रेलवे की ओर से नॉन-एसी और जनरल कैटेगरी की ट्रेन के संचालन पर विचार किया जा रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से इस पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे की ओर से उन राज्यों को चिन्हित किया गया है जहां बड़ी संख्या में मध्यम वर्ग के लोगों को टिकट के लिए लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ता है. इससे पहले रेलवे की ओर से केवल त्योहारों के दौरान ऐसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती थीं.
अगले साल यानी जनवरी 2024 से रेलवे की ओर से नई ट्रनें चलाई जाएंगी. रेलवे की ओर से अगले साल संचालित होने वाली नई ट्रेनों में नॉन एसी एलएचबी कोच वाली होंगी जिसमें केवल स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा रहेंगी. रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के नाम को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. आपको बताते चलें, इससे पहले रेलवे की ओर से कोरोना काल में श्रमिकों और माइग्रेंट वर्कर्स के लिए उनके मूल स्थानों पर वापसी के लिए श्रमिकों/ माइग्रेंट स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं.
ये भी पढ़ें: Iphone 15 को टक्कर देने के लिए Samsung उतारने वाला है ये धांसू फोन, फीचर सुन उड़ जाएंगे होश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु के लिए रेलवे की ओर से नई स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है. जानकारी के अनुसार अनुसार इन राज्यों से काम के सिलसिले में लोगों का आना जाना लगा रहता है. श्रमिकों और माइग्रेंट वर्कर्स के लिए साल 2024 में संचालित होने वाली ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर और जनरल क्लास के कोच होंगे. मीडियाी रिपोर्ट्स के अनुसार संचालित किए जाने वाली माइग्रेंट स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 22 से अधिक से अधिक 26 कोच होंगे और इन ट्रेनों को पूरे साल चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्या आपके पास भी हैं 2 हजार के नोट? खत्म हो रही है डेडलाइन...अभी जान लें जरूरी बातें