menu-icon
India Daily

RBI की चेतावनी के बाद भी नहीं जाग रहे लोग, 2000 के 240 अरब मूल्य नोट अभी भी सर्कुलेशन में, 30 के बाद हो जाएंगे रद्दी

कालेधन पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी ने साल 2016 में अचानक एक बड़ा फैसला लेते हुए सालों से चले आ रहे 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था और 2000 के नोटों का चलन शुरू किया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
RBI की चेतावनी के बाद भी नहीं जाग रहे लोग, 2000 के 240 अरब मूल्य नोट अभी भी सर्कुलेशन में, 30 के बाद हो जाएंगे रद्दी

2000 Note Return Deadline: तिजोरी में 2000 के नोटों को छुपाए बैठे हैं तो संभल जाइए क्योंकि 30 नवंबर के बाद आपके ये नोट रद्दी हो जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2000 के नोट अब चलन से बाहर हो गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को बैंकों में वापस करने की डेडलाइन तय की थी. यानी 200 के नोटों को वापस करने के लिए आपके पास अब केवल एक हफ्ते का समय बचा है. अगर आपके पास 2000 के नोट रखे हुए हैं तो बिना देरी के इन्हें बैंक में जमा कर दें.

आरबीआई के मुताबिक 2 हजार के 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं उसके बावजूद अभी भी 240 अरब रुपए मूल्य के 2000 के नोट सर्कुलेशन में हैं. आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी.

नोटबंदी के दौरान शुरू किये गए थे 2000 के नोट


2016 में हुई नोटबंदी के दौरान भारत सरकार ने 2000 के नोटों को शुरू किया था. कालेधन पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी ने अचानक एक बड़ा फैसला लेते हुए सालों से चले आ रहे 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था और 2000 के नोटों का चलन शुरू किया था, लेकिन मई में आरबीआई ने 2000 के नोटों को बंद करने की घोषणा कर दी. बैंक का कहना था कि जिस मकसद से इन नोटों को लाया गया था वह मकसद पूरा हो चुका है.

30 सितंबर के बाद क्या होगा


अगर 30 सितंबर तक आपने 2000 के नोट नहीं बदले तो ये सभी नोट रद्दी हो जाएंगे. हालांकि आरबीआई डेडलाइन को बढ़ा भी सकती है, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: सपनों का महल बनाने की फिक्र खत्म, होम लोन पर लगने वाली ब्याज पर सब्सिडी देगी मोदी सरकार!