नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने बुधवार 5 जुलाई को सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. ICAI CA इंटरमीडिएट और सीए फाइनल की परीक्षा मई 2023 में आयोजित की गई थीं. ICAI CA परीक्षा 2023 का परिणाम icai.nic.in पर जारी कर दिया गया है.
सीए फाइनल की परीक्षा में 8.33 फीसदी और इंटर में 10.24 फीसदी छात्र पास हुए हैं. सीए की परीक्षा पास करने के मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर एग्जाम में कम से कम 40% अंक लाना जरूरी है और कुल 50% अंकों को योग्य माना जाएगा.
सीए फाइनल में जैन अक्षय रमेश ने किया टॉप
सीए फाइनल की परीक्षा में देशभर में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने 800 में से 616 नंबर (77 फीसदी) लाकर टॉप किया है. वहीं सीए इंटर की परीक्षा में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने 800 में से 688 (86 फीसदी) अंक लाकर AIR-1 हासिल की है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
. आधिकारिक वेबसाइट Visit the icai.nic.in 2023 पर जाएं.
. अपने आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
. रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए इस सुरक्षित रख लें.
बता दें कि सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो भागों में आयोजित की गई थीं. सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-1 की परीक्षाएं 3 मई से 10 मई के बीच और सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 की परीक्षाएं 12 और 18 मई को आयोजित की गई थीं. जबकि सीए फाइनल की परीक्षा 2 मई से 9 मई के बीच दो समूहों में आयोजित की गई थी. वहीं ICAI CA की परीक्षा 11 मई से 17 मई के हबीच आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें: टमाटर के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा मिर्च का दाम, लोगों की जेब में मचा रहा कोहराम