Buddha Purnima bank holiday: इस सोमवार, 12 मई 2025 को भारत के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह दिन बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाएगा. बुद्ध पूर्णिमा भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है, जो भगवान बुद्ध के जन्म, उनकी बोधि प्राप्ति और महापरिनिर्वाण के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से बैंकों की छुट्टी होती है और यह छुट्टियां सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के बैंकों पर लागू होंगी.
बैंक बंदी का असर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलेगा इन राज्यों में त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, झारखंड और हिमाचल प्रदेश प्रमुख हैं. इन सभी राज्यों और उनके मुख्य शहरों में सोमवार को बैंक बंद रहेंगे.
आगरा, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला, श्रीनगर. आज यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा, मई 2025 में कुछ अन्य महत्वपूर्ण बैंक अवकाश भी हैं: