menu-icon
India Daily

Kangana Ranaut: 'युद्ध हमें नहीं मारेगा लेकिन...', युवा पीढ़ी पर क्यों कंगना रनौत ने बोला हमला?

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने हाल ही में युवा पीढ़ी की सामान्य ज्ञान की कमी पर अपना रिएक्शन साझा किया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम गलत बताने वाले बच्चों के एक वीडियो पर तंज कसते हुए कंगना ने इसे 'टिड्डी मस्तिष्क पीढ़ी' करार दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kangana Ranaut
Courtesy: Social Media

Kangana Ranaut: बॉलीवुड से राजनीति तक का सफर तय करने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में युवा पीढ़ी की सामान्य ज्ञान की कमी पर अपना रिएक्शन साझा किया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम गलत बताने वाले बच्चों के एक वीडियो पर तंज कसते हुए कंगना ने इसे 'टिड्डी मस्तिष्क पीढ़ी' करार दिया. यह टिप्पणी न केवल उनकी निराशा को दर्शाती है, बल्कि देश की युवा पीढ़ी में जागरूकता की कमी पर भी सवाल उठाती है.

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कुछ लड़कियों से एक एंकर ने भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम पूछा गया. जवाब में एक लड़की ने कहा, 'मैं उनका नाम भूल गई.' दूसरी ने अनिश्चितता के साथ 'मुरुनाली' या 'मुरुनु' जैसे गलत नाम लिए. तीसरी लड़की ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का नाम लिया, जबकि चौथी ने जवाहरलाल नेहरू को 'पहला राष्ट्रपति' बता दिया. इन जवाबों ने कंगना को गहरी चिंता में डाल दिया.

युवा पीढ़ी पर कंगना रनौत का तंज

अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डों जैसी सोच वाली यह पीढ़ी निश्चित रूप से हमें खत्म कर देगी.' उनकी यह टिप्पणी भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के संदर्भ में भी थी, जिसमें वह युवाओं की अज्ञानता को राष्ट्रीय चिंता का विषय मानती हैं.

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut Instagram

कंगना का हॉलीवुड डेब्यू

कंगना रनौत केवल अपनी टिप्पणियों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने करियर के नए पड़ाव के लिए भी चर्चा में हैं. उनकी आगामी हॉरर ड्रामा फिल्म 'ब्लेस्ड बी द एविल' के साथ वह हॉलीवुड में कदम रख रही हैं. इस फिल्म का निर्माण अमेरिकी प्रोडक्शन कंपनी लायंस मूवीज द्वारा किया जाएगा. कंगना के साथ इस फिल्म में 'टीन वुल्फ' के एक्टर टायलर पोसी और मशहूर एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन नजर आएंगी.

फिल्म की शूटिंग इस गर्मी में न्यूयॉर्क में शुरू होगी. निर्माताओं ने बताया कि अमेरिकी स्थानों पर शूटिंग का फैसला 'ट्रम्प उद्योग शुल्कों' से उत्पन्न अनिश्चितताओं से बचने के लिए लिया गया. यह फिल्म कंगना के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत का प्रतीक होगी.