menu-icon
India Daily
share--v1

Fixed Deposit पर बैंक ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, निवेशकों को होगा ज्यादा फायदा, जानिए डिटेल्स

Fixed Deposit: निवेशकी प्लानिंग करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. यस बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में एक बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद निवेशकों को अब 3.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का बयाज मिला.

auth-image
Purushottam Kumar
Fixed Deposit पर बैंक ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, निवेशकों को होगा ज्यादा फायदा, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली: बैंक में निवेश करने की प्लानिंग करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल यस बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में एक बड़ा बदलाव किया है. इस नए बदलाव के बाद यस बैंक में निवेशकों को अब 7 दिन से लेकर 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाली एफडी पर दी जा रही ब्याज दरें  3.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी है. यस बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार एफडी की ये नई ब्याज दरें 3 जुलाई 2023 से प्रभावी होंगी.

यस बैंक ने बढ़ाईं एफडी दरें
यस बैंक में निवेशकों को अब 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 फीसदी, 15 से 45 दिनों में मैच्योर वाली एफडी पर 3.70 फीसदी, 46 दिनों से 90 दिनों के लिए रखी गई एफडी पर 4.10 फीसदी और 91 दिनों से 180 दिनों की अवधि की एफडी पर 4.75 फीसदी की ब्याज दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: सावन में महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन के लिए IRCTC का शानदार पैकेज, जानिए कितना है किराया

बैंक दे रहा है 7 फीसदी तक ब्याज
यस बैंक में 181 से 271 दिन और 272 से 1 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 272 दिन से लेकर 1 वर्ष के दौरान मैच्योर वाली एफडी पर निवेशकों को अब 6.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बात अगर एक से डेढ़ साल के दौरान मैच्योर होने वाली FD की करें तो इसके लिए निवेशकों को 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. डेढ़ साल से लेकर 3 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल के दौरान मैच्योर होने वाली एफडी पर निवेशकों को अब 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

सीनियर सिटीजन के लिए अतिरिक्त ब्याज
यस बैंक द्वारा ब्याज दरों में किए गए बदलाव के बाद सीनियर सिटीजन को रेगुलर दरों के अलावा 0.50 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज मिलेगी. 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन के लिए यस बैंक 3.75 फीसदी से 8.25 फीसदी  ब्याज दरें प्रदान कर रहा है.

ये भी पढ़ें: मॉनसून के मौसम में इन 8 चीजों से करें परहेज, नहीं तो स्वास्थ्य से धोना पड़ेगा हाथ