menu-icon
India Daily

Bank Holiday: आने वाले सप्ताह में गणेश चतुर्थी के कारण बंद रहेंगे बैंक, जानें कितने दिन लोग कर सकेंगे अपना काम

Ganesh Chaturthi : अगले सप्ताह गणेश चतुर्थी देश के कई हिस्सों में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. हालांकि इसको लेकर देश में बैंक भी बंद रहेंगे.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Bank Holiday: आने वाले सप्ताह में गणेश चतुर्थी के कारण बंद रहेंगे बैंक, जानें कितने दिन लोग कर सकेंगे अपना काम

नई दिल्ली : अगले सप्ताह गणेश चतुर्थी देश के कई हिस्सों में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. हालांकि इसको लेकर देश में बैंक भी बंद रहेंगे. जिसके वजह से ग्राहकों को पूरी जानकारी देने के लिए हम यह खबर उन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. वैसे तो गणेश चतुर्थी की वजह से 3 तीन का अवकाश देश के कई शहरों में होने वाला है. बताया जा रहा है कि 18,19 और 20 सितंबर को यह छुट्टी रहेगी.

गणेश चतुर्थी की छुट्टी इस दिन 

गणेश चतुर्थी को लेकर तीन दिनों की होने वाली छुट्टी हर राज्य में अलग-अलग दिन देखने को मिलेगा, भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टी के अनुसार बंग्लुरू, चेन्नई, हैदराबाद और तेलंगाना में 18 सितंबर को सिद्धि विनायक व्रत यानी गणेश चतुर्थी के अवसर पर अवकाश रहेगा. वहीं 19 सितंबर को बैंक अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में चर्तुथी के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन उपलक्ष्य में भुवनेश्वर और पणजी में अवकाश रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार,आ रहे हैं विघ्नहर्ता, जानिए कब है पूजा का शुभ मुहूर्त?

सितंबर महीनें में कब और कहां बंद रहेंगे बैंक

22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम)
23 सितंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
24 सितंबर, 2023- रविवार
25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (गुवाहाटी)
27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शेरिफ (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम)
28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंकों में अवकाश है).
29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे).

इसे भी पढे़ं- Heavy Rain: यूपी-एमपी समेत देश 7 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, बाढ़ में फंस गई यात्रियों से भरी बस

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.