menu-icon
India Daily

AI रोबोट्स ने कह दी बड़ी बात, बोले- दुनिया को इंसानो से बेहतर हम चला सकते हैं

AI Robots: जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के दो दिवसीय एआई फॉर गुड ग्लोबल समिट के आयोजन में एआई से आपरेट होने वाले कई रोबोट्स और करीब 3000 एक्सपर्ट्स शामिल हुए. इस समिट में एआई रोबोट्स और इंसानों के बीच कई तरह के सवाल-जवाब हुए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
AI रोबोट्स ने कह दी बड़ी बात, बोले- दुनिया को इंसानो से बेहतर हम चला सकते हैं

नई दिल्ली. AI Robots : विज्ञान ने खूब तरक्की कर ली है. इतनी तरक्की की अपने जैसे दिखने वाले रोबोट्स तक बना दिए. ये एआई रोबोट्स हूबहू इंसानों की तरह दिखते हैं, बाते करते हैं. यहां तक की इंसानों से बेहतर होने की बात भी कहते हैं. अब सवाल ये है कि क्या ये रोबोट्स आने वाले समय में इंसानों पर राज करेंगे?

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के दो दिवसीय एआई फॉर गुड ग्लोबल समिट का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में सबसे एडवांस्ड रोबोट ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान एआई रोबोट्स ने ऐसी बात कह दि जो इंसानों के लिए किसी चुभन से कम नहीं. एआई रोबोट्स ने कहा कि वो दुनिया को इंसानों से बेहतर चला सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गलत खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं पैसा तो तुरंत करें ये काम, इस तरह मिलेगा वापस!

स्विट्जरलैंड के जेनेवा में आयोजित इस ग्लोबल समिट में एआई से आपरेट होने वाले कई रोबोट्स शामिल हुए. साथ ही साथ 3000 एक्सपर्ट्स भी इस आयोजन में शामिल हुए थे.

सोफिया नाम की एक एआई रोबोट ने कहा कि "ह्यूमनॉइड रोबोट में मानव की तुलना में अधिक दक्षता और प्रभावशीलता के साथ नेतृत्व करने की क्षमता है. हालांकि हम डाटा और फैक्ट्स के आधार पर निर्णय लेते हैं. हममें मानवीय भावनाओं को पड़ पाने की क्षमता नहीं है."

प्रमुख ने चेताया

इस समिट को आईटीयू तकनीकी एजेंसी ने आयोजित किया था. इसके प्रमुक डोरेन बोगडान-मार्टिन ने एआई को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि यह मानव जाति के लिए खतरे से कम नहीं. एआई लाखों लोगों की नौकरी खा जाता है. 

यह भी पढ़ें- सास-ससुर की संपत्ति पर बहू का कोई अधिकार नहीं, इन परिस्थितियों में कर सकती है दावा