menu-icon
India Daily
share--v1

अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा अडाणी ग्रुप का ये शेयर, इस साल अब तक दिया 31% का बंपर रिटर्न

आज हम आपको अडाणी समूह के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. एक्सपर्ट्स इस शेयर को लेकर अभी भी बुलिश बने हुए हैं.

auth-image
India Daily Live
gautam adani

Business News: पिछले लगातार 7 ट्रेडिंग सत्रों से अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में तेजी का दौर जारी है. सोमवार को यह शेयर 2.85 प्रतिशत चढ़कर अपने एक साल के उच्चतम स्तर 1,3798.95 रुपए पर पहुंच गया. खबर लिखे जाने के दौरान यह शेयर 2.57% प्रतिशत चढ़कर 1,376.90 पर ट्रेड कर रहा है. इस साल अब तक यह शेयर 30.99 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.

देश की सबसे बड़ी पोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी
देश की सबसे बड़ी पोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी अडाणी पोर्ट्स ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय पोर्ट्स को मिलाकर 420MMT(साल दर साल 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी) कार्गो हैंडल किया जिसमें घरेलू पोर्ट ने 408 MMT से अधिक का योगदान दिया.

मार्च में मासिक आधार पर सबसे अधिक कार्गो हैंडल किया

कंपनी ने कहा कि मार्च 2024 में उसने मासिक आधार पर अब तक का सबसे अधिक 38 MMT कार्गो हैंडल किया. कंपनी ने आगे कहा कि उसके दस बंदरगाहों ने रिकॉर्ड स्तर पर कार्गो हैंडल किया, जिनमें मुंद्रा पोर्ट 180 MMT, ट्यूना 10 MMT,  हजीरा 26 MMT,  मोर्मुगाओ 5 MMT, कराईकल 12 MMT,  एन्नोर 13 MMT,  कट्टुपल्ली 12 MMT,  कृष्णापट्टनम 59 MMT, , गंगावरम 37 MMT और धामरा 43 MMT शामिल हैं. वित्त वर्ष 2024 के दौरान पूरे भारतीय कार्गो वॉल्यूम का एक-चौथाई से अधिक अडाणी पोर्ट्स के बंदरगाहों से भेजा गया था.

कंपनी के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने कहा कि कंपनी को पहले 100 MMT वार्षिक कार्गो थ्रूपुट हासिल करने में 14 साल लग गए जबकि दूसरे और तीसरे 100 MMT थ्रूपुट को हासिल करने में 5 और 3 साल का समय लगा. वहीं नवीनतम 100 MMT का मुकाम कंपनी ने दो साल के भीतर हासिल किया है.

स्टॉक को लेकर क्या कहते हैं तकनीकी विशेषज्ञ
टेक्निकल चार्ट पर एक्सपर्ट्स कंपनी को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. कंपनी के शेयर में 1,342 का तत्काल सपोर्ट देखने को मिल सकता है. एंजेल वन में वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक - तकनीकी एवं डेरिवेटिव ओशो कृषण ने कहा कि मामूली रुकावट के साथ कंपनी के शेयरों में गति जारी रहेगी.

वहीं Tips2trades  के एआर रामचंद्रन ने कहा कि डेली चार्ट पर अडाणी पोर्ट बुलिश दिखाई दे रहा है और इसमें 1342 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है. वहीं 1390 के ऊपर बंद होने पर इसमें और तेजी बन सकती है और यह 1458 के टारगेट को छू सकता है.

वहीं रेलीगेयर ब्रोकिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा कि निकट  अवधि में अडाणी पोर्ट्स 1650 के स्तर को छू सकता है. बता दें कि दिसंबर 2023 तक प्रमोटरों के पास कंपनी के 65.89  प्रतिशत शेयर थे.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!