menu-icon
India Daily

Watch: लड़की को बंदूक दिखाकर डराने के बाद कर दिया प्रपोज, अनोखे प्यार के तरीके को देख हर कोई दंग

Viral Video: कई बार प्यार में ऐसी कुछ वीडियो देखने को मिलती है जिसको देख हर कोई हैरान रह जाता हैं. कुछ इसी तरह की कहानी वायरल वीडियो में देखी जा रही है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
viral

हाइलाइट्स

  • बंदूक से डराकर लड़की को किया प्रपोज
  • यूजर बोले-इस शख्स पर कोई विश्वास नहीं

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. कभी-कभी ऐसी वीडियो भी देखने को मिल जाती है. जिसमें कुछ अलग ही कहानी होती है. जैसा कि इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. इस वीडियो में एक महिला को कुछ लोग पहले बंदूक दिखाकर डराते हैं और फिर उसी में से एक शख्स उसको प्रपोज भी कर देता है.

बंदूक से डराकर लड़की को किया प्रपोज 

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कार से कही जा रही होती है. तभी उसको कुछ बाइक वाले ओवर टेक करके घेर लेते हैं. ये सब देखकर महिला डर जाती है. बाइक से आए सभी लोग उसको पहले से घेरे रहते है और तुरंत बंदूक दिखाकर कार से उतार लेते हैं. कुछ देर तक महिला सहमी-समही नजर आती है. तबतक एक शख्स वहीं घुटनों पर बैंठ जाता है और अपने हाथ में अंगुठी निकाल लेता है. इतने में साथ खड़े सभी शख्स उस महिला को उस शख्स के सामने ले जाते हैं. जिसको देखने के बाद महिला उस शख्स को प्यरा से मारने लगती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pulzo (@pulzo_col)

यूजर बोले-इस शख्स पर कोई विश्वास नहीं

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pulzo_col नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह की घटना का देख कर पुराने दिन याद आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस शख्स से बचकर ही रहना बेहतर है क्या पता बंदूक चला भी दे.