Trending video: तेलंगाना की निजामाबाद लोक सभा से बीजेपी के सांसद डी अरविंद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि पीएम मोदी द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी अगर भाजपा को वोट नहीं दोगे तो सीधे नरक में जाओगे.
लोक सभा चुनाव 2024 नजदीक है. सभी दल और उससे जुड़े नेता अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी को लेकर भाजपा तेलंगाना में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है. यात्रा के दौरान जगह-जगह सभा का आयोजन भी हो रहा है. इसी यात्रा की सभा निजामाबाद लोक सभा में पहुंची. जिसमें वहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद डी अरविंद भी शामिल हुए.
केंद्र सरकार द्वारा जनता को मिल रही सुविधाएं
सभा में सांसद डी अरविंद ने कहा कि आप लोग उसी हाथ को न काटो जो आपको खिला रहा है. आप लोगों को केंद्र सरकार द्वारा भोजन उपलब्ध हो रहा है. मुफ्त में रसोई गैस मिल रही है. बच्चे-बच्चियों के लिए अच्छे स्कूल बन रहे हैं. वो आपके हेल्थ का भी ख्याल रख रहे हैं.
If you don't vote for Modi while taking the schemes given by Modi, you will go to hell -#BJP MP Arvind Dharmapuri. #Telangana pic.twitter.com/65xSUqvHW9
— Arbaaz The Great (@ArbaazTheGreat1) February 28, 2024
कांग्रेस या बीआरएस को वोट दोगे तो नरक में जाओगे
इसके साथ ही डी अरविंद ने कहा, 'पीएम मोदी ने ही तीन तलाक को खत्म किया. आप सभी का स्वाभिमान बनाए रखा. यदि आप इसके बाद भी कांग्रेस या फिर बीआरएस को वोट दोगे तो ऊपर वाला आपको नरक में ही ले जाएगा. अरविंद ने कहा कि अगर स्वर्ग जाना चाहते हो तो आप लोग भाजपा को समर्थन करते हुए वोट दो. भाजपा देश की सेवा में लगी हुई है.