नेहरा-उमरान की छुट्टी, युवराज-द्रविड़ की एंट्री, IPL 2025 में दिखेंगे ये बड़े बदलाव
India Daily Live
2024/07/24 07:48:57 IST
आईपीएल 2025 पर बड़े अपडेट
IPL 2025 को लेकर कई बड़े अपडेट अब तक सामने आए हैं, इस स्लाइड में जानिए.
Credit: Twitter1. आशीष नेहरा
कोच आशीष नेहरा गुजरात टाइंट से अलग हो सकते हैं. उनकी जगह युवराज सिंह को हेड कोच बनाए जाने की खबर है.
Credit: Twitter2. राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की आईपीएल 2025 में वापसी हो सकती है, वे राजस्थान रॉयल्स के कोच बन सकते हैं.
Credit: Twitter3. जल्द होगी मीटिंग
BCCI आईपीएल मालिकों के साथ 30 या 31 जुलाई को बैठक कर सकता है, जिसमें रिटेंशन और पर्स कैप के बारे में सभी से विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
Credit: Twitterउमरान मलिक
4. सनराइजर्स हैदराबाद तेज गेंदबाज उमरान मलिक को IPL 2025 से पहले रिलीज कर सकती है. उन्हें 2021 में इस टीम ने 20 लाख के बेस प्राइज में जोड़ा था.
Credit: Twitterऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के साथ खुश नहीं है. लिहाजा वह अगले ऑक्शन से पहले पंत को रिलीज कर सकती है.
Credit: Twitter