नई दिल्ली: 2025 खत्म हो रहा है. कुछ ही दिनों में हम 2026 में कदम रखने जा रहे हैं. इस जाते हुए साल में कई ऐसे प्रीमियम फोन्स को पेश किया गया, जो बेहद ही शानदार डिजाइन और अमेजिंग परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. इन फोन्स ने यूजर्स को काफी इम्प्रेस किया है. चाहे आपको फोन काम के लिए लेना हो या फिर किसी प्रोफेशनल क्रिएटिविटी के लिए, ये सभी फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होते हैं.
यहां हमने आपके लिए 2025 में कौन-कौन से फोन लॉन्च किए गए हैं, इसकी एक लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में Samsung Galaxy Z Fold 7 से लेकर Apple iPhone 17 Pro Max कई फोन शामिल हैं.
जब बड़े फोल्डेबल फोन की बात आती है, तो Samsung टॉप पर बना हुआ है. इसके डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक सभी कुछ कमाल का है. पहले कंपनी के फोल्डेबल फोन भारी होते थे, लेकिन इस सीरीज के साथ उसे भी ठीक कर दिया गया है. यह हल्का, पतला और ड्यूरेबल है. यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह पानी और धूल से सुरक्षित है. इसमें 200MP का मेन कैमरा दिया गया है.
यह छोटा फोल्डेबल फोन है. इसमें 3.5 इंच कवर स्क्रीन दी गई है. इसका एक्सटर्नल डिस्प्ले आपको फोन को बिना खोले ही मैसेज पढ़ने, ऐप्स खोलने और सेल्फी लेने देता है. यह समय और बैटरी बचाता है. इसमें एक ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें टेलिफोटो सेंसर शामिल है. इसका डिजाइन काफी शानदार है. अगर आप छोटे लेकिन पावरफुल फोन पसंद करते हैं, तो यह आसानी से सबसे अच्छा ऑप्शन है.
Apple के फैंस को आखिरकार वह अपग्रेड मिल गया जिसका वे इंतजार कर रहे थे. iPhone 17 Pro Max का लुक कंपनी के बाकी फोन्स से कुछ अलग है. इसमें कई बड़े सुधार किए गए हैं. इसमें अपग्रेडेड नया पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है. यह Apple का पहला हाई-रेजोल्यूशन जूम लेंस है. इसके साथ ही A19 Pro चिप और बेहतर कूलिंग सिस्टम से पावर्ड, यह फोन हैवी कामों को आसानी से हैंडल करता है.
अगर आप iPhone चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो iPhone 17 एक बढ़िया विकल्प है. इसमें प्रो मॉडल जैसे फैंसी डिजाइन अपग्रेड नहीं हैं, लेकिन फिर भी इसमें बड़े सुधार किए गए हैं. 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले सब कुछ स्मूथ दिखाता है. साथ ही बड़ी बैटरी दी गई है. फोन में अल्ट्रावाइड कैमरा और 18MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही 8 जीबी रैम दी गई है.
यह कंपनी का प्रीमियम फोन है. यह स्लीक और मॉर्डन डिजाइन के साथ पेश किया गया है. फोटोज को बेहतर बनाने के लिए Hasselblad के साथ साझेदारी की है. इस बार शानदार जूम के लिए एक टेलीकन्वर्टर लेंस दिया गया है. इसके डिस्प्ले से लेकर बैटरी और प्रोसेसर तक सभी कुछ कमाल का है. यह 2025 के सबसे मजबूत ऑल-राउंड परफॉर्मेंस वाले फोन में से एक है.
Vivo X300 Pro में टेलीकन्वर्टर किट और फ्लैगशिप कैमरा हार्डवेयर के साथ, काफी कुछ अलग दिया गया है. इसमें OriginOS 6 में मददगार AI फीचर्स शामिल हैं, जो फोटोग्राफी को और बेहतर बनाते हैं. इसके साथ ही फोन की परफॉर्मेंस भी काफी दमदार है.
इसमें एक पावरफुल 200MP टेलीफोटो लेंस और एक और टेलीफोटो कैमरा है जो स्मूथ जूम ट्रांजिशन बनाता है. इसका डिजाइन एक प्रोफेशनल कैमरे जैसा दिखता है जो फोन से जुड़ा हुआ हो और वीगन लेदर फिनिश इसे एक प्रीमियम टच देता है. यह फास्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है लेकिन कैमरा सेटअप की वजह से थोड़ा भारी है.