menu-icon
India Daily

Year Ender Trends 2024: गूगल पर लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए ये सवाल, देखें लिस्ट

Year Ender 2024: गूगल पर लोगों ने इस साल यानी 2024 में क्या-क्या सवाल पूछे हैं इसकी लिस्ट जारी की गई है. यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं. साथ ही कई और गूगल सर्चेज के बारे में भी बताएंगे.

Shilpa Shrivastava
Year Ender Trends 2024: गूगल पर लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए ये सवाल, देखें लिस्ट
Courtesy: Freepik

Year Ender 2024: ये साल भी गुजर रहा है और कुछ ही दिनों में हम 2025 में एंट्री लेने वाले हैं. इस साल के खत्म होने से पहले कुछ ट्रेंड्स हैं जो गूगल हमारे साथ शेयर करता है. गूगल ने 2024 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली सवालों या जगहों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बताया गया है कि भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च किया है. अगर आप भी ये जानने के लिए उत्सुक हैं तो यहां हम आपको इसकी लिस्ट दे रहे हैं. 

यह लिस्ट उन कीवर्ड्स का खुलासा करती है, जो इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इन कीवर्ड्स ने न सिर्फ गूगल सर्च पर बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब हलचल मचाई. लोग इन शब्दों का मतलब जानने के लिए बार-बार सर्च करते रहे. इस साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों में से टॉप 10 यहां देखें-

साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे गए ये सवाल: 

ये तो रही सवाल की बात. अब बात करते हैं जगहों की. लोगों ने 2024 में किन जगहों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया ये भी हम आपको यहां बता रहे हैं. इस लिस्ट में बेस्ट बेकरी, ट्रेंडी कैफे, राम मंदिर, एयर क्वालिटी इंडेक्स, हनुमान मूवी नियर मी और शिव मंदिर आदि शामिल हैं.

2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए नियर मी सवालों की लिस्ट:

  • एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) नियर मी

  • ओणम साध्या नियर मी

  • राम मंदिर नियर मी

  • स्पोर्ट्स बार नियर मी

  • बेस्ट बेकरी नियर मी

  • ट्रेंडी कैफे नियर मी

  • पोलियो की दवा नियर मी

  • शिव मंदिर नियर मी

  • बेस्ट कॉफी नियर मी

  • हनुमान मूवी नियर मी

2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोग:

  • विनेश फोगाट

  • नीतीश कुमार

  • चिराग पासवान

  • हार्दिक पंड्या

  • पवन कल्याण

  • शशांक सिंह

  • पूनम पांडे

  • राधिका मर्चेंट

  • अभिषेक शर्मा

  • लक्ष्य सेन