menu-icon
India Daily

WhatsApp Investment Scam: इस ऐप ने उड़ाए 4.05 करोड़, ज्यादा लालच के चक्कर में खाली हुआ अकाउंट

Cyber Fraud: केरल से एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने हाई प्रॉफिट के चक्कर में 4.05 करोड़ रुपये गंवा दिए. यह स्कैम कैसे किया गया, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
whatsapp investment scam
Courtesy: Freepik

WhatsApp Investment Scam: एक और साइबर स्कैम का मामला सामने आया है जिसमें केरल के त्रिपुनिथुरा के एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने दो महीने के दौरान 4.05 करोड़ रुपये गंवा दिए. इस शख्स को एक स्कैमर ने व्हाट्सएप मैसेज किया जिसमें एक ऐप का लिंक था. इसमें एक आकर्षक इन्वेस्टमेंट ऑफर था जिसमें ज्यादा प्रॉफिट का वादा किया गया था. ऐसे में जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने के लालाच में व्यक्ति स्कैमर्स के जाल में फंस गया. 

केरल से रिपोर्ट किए गए इस मामले की शुरुआत तब हुई जब आरोपी ने व्यक्ति से कॉन्टैक्ट किया. आरोपी ने अपना नाम अवंतीका देव बताया. उसने खुद को एक लोकप्रोय प्राइवेट फाइनेंसियल सर्विस कंपनी का प्रतिनिधि बतााय. उसने व्यक्ति को व्हाट्सएप के जरिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा, जिसका नाम था Br-Block Pro. यह ऐप कथित तौर पर शेयर ट्रेडिंग के लिए डिजाइन की गई थी. 

ज्यादा प्रॉफिट का दिया लालच:

स्कैमर ने व्यक्ति को झांसा देने के लिए अन्य यूजर्स द्वारा कमाए गए हाई प्रॉफिट की एक फेक रिपोर्ट पेश की. उसने यह दावा किया कि अन्य लोग भी इस सिस्टम में शामिल हो चुके हैं और लाभ कमा रहे हैं. उसकी बातों और झूठी रिपोर्ट्स के आधार पर व्यक्ति ने उस पर विश्वास किया और ऐप को डाउनलोड कर ली. फिर उसने इस ऐप के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया.

26 सितंबर से 9 दिसंबर तक, व्यक्ति ने कई बार पैसे जमा किए, यह सोचकर कि उसे अच्छे मुनाफे मिलेंगे. लेकिन उसे लाभ नहीं मिला. यही नहीं, उसे अपनी निवेश की गई राशि भी वापस नहीं मिल पाई. जब व्यक्ति ने अपने प्रॉफिट को निकालने की कोशिश की, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वह घबरा गया और उसे समध आया कि वो स्कैम का शिकार हो चुका है. फिर उसने साइबर पुलिस से कॉन्टैक्ट किया जिसके बाद उसने एफआईआर दर्ज की. 

व्हाट्सऐप ग्रुप से हो रही धोखाधड़ी:

यह घटना अकेला मामला नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां लोग व्हाट्सऐप ग्रुप्स में शामिल होते हैं और इन ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद स्कैम का शिकार हो जाते हैं. स्कैमर लोगों की लालच का फायदा उठाकर आकर्षक ऑफर्स और वादों के जरिए उन्हें धोखा दे देते हैं, और इस तरह से लोगों के पैसे उड़ा लेते हैं.