Xiaomi Super Saver Sale चल रही है और इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां हम आपको 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसके बाद फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. हम बात कर रहे हैं Redmi Note 13 Pro+ 5G की जिसे बैंक डिस्काउंट, फ्लैट डिस्काउंट आदि के साथ खरीदा जा सकेगा.
फोन को कई तगड़े फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया जाता है जिसमें 200 मेगापिक्सल का सेंसर है. साथ ही मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर और 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है. Redmi Note 13 Pro+ 5G को कितने कम में खरीदा जा सकेगा, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.
इस फोन के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है जिसे 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास ICICI, HDFC, SBI का कार्ड है तो आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही फोन को नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा.
इसमें 6.67 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 200 मेगापिक्सल का है. यह सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.