menu-icon
India Daily

क्या कभी सोचा है? कीबोर्ड में Spacebar Key क्यों होती है सबसे बड़ी, यहां जानें

Why Spacebar Button Is Always Long: क्या आप जानते हैं कि कीबोर्ड में स्पेसबार की इतनी बड़ी क्यों होती है? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसका कारण बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Why Spacebar Button Is Always Long

Why Spacebar Button Is Always Long: कंप्यूटर पर तो सभी ने काम किया होगा. अब तो इसका एडवांस वर्जन लैपटॉप भी कई वर्षों से फेमस है. क्या कभी आपने इनकी कीज पर ध्यान दिया है? अगर नहीं, तो हम ध्यान ले जाता हैं, इस बात पर… लैपटॉप हो या पीसी, हर जगह आपको स्पेसबार बड़ा ही मिलता है. इसे यूजर्स की सुविधा के लिए दिया जाता है. कैसी सुविधा? चलिए जानते हैं…

स्पेसबार किसी भी कीबोर्ड पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कीज में से एक है. जब भी हम कोई शब्द टाइप करते हैं, तो उसे अगले शब्द से अलग करने के लिए हमे स्पेसबार की जरूरत पड़ती है. इसे बार-बार प्रेस किया जाता है. इसे किसी भी दूसरी कीज की तुलना में ज्यादा बार प्रेस किया जाता है. बस यही एक बड़ा कारण है इसे बड़ा बनाने का. 

टाइपिंग में मिलती है मदद:

स्पेसबार की को बड़ा इसलिए बनाया गया है, जिससे ये दोनों हाथ के अंगूठों तक पहुंच पाए. जब भी हम टाइपिंग करते हैं तो दोनों हाथों का इस्तेमाल होता है. इस दौरान दोनों हाथों के अंगूठे स्पेसबार की के पास होते हैं और इन्हीं से इसका इस्तेमाल किया जाता है. इससे टाइपिंग स्पीड तेज हो जाती है. जब भी हम कुछ बहुत ज्यादा टाइप कर रहे होते हैं तो इस की से काफी आराम हो जाता है. इसका डिजाइन काफी एर्गोनॉमिक्स होता है और यह जल्दी टाइपिंग करने में मदद करता है. 

ये तो बात हुई लैपटॉप और कंप्यूटर की, कुछ ऐसा ही स्मार्टफोन में भी है. यहां भी टाइपिंग को तेज करने के लिए स्पेसबार बड़ी होती है. फोन में लोग काफी तेजी से टाइप करते हैं और ऐसे में स्पेसबार का बड़ा होना इस काम को काफी आसान बना देता है.