menu-icon
India Daily

क्या कभी सोचा है… एक AC पर क्यों दी जाती है 3 तरह की वारंटी?

Air Conditioner Warranty: ये तो आप जानते ही होंगे कि एयर कंडीशनर के साथ 3 अलग-अलग तरह की वारंटी दी जाती हैं जिसमें प्रोडक्ट, पीसीबी और कंप्रेसर वारंटी शामिल है. एक एसी में ये तीन अलग-अलग वारंटी क्यों दी जाती हैं अगर आप नहीं जानते हैं, तो चलिए हम बताते हैं यहां.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Air Conditioner Warranty
Courtesy: Canva

Air Conditioner Warranty: जब भी हम कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसके साथ वारंटी दी जाती है जिससे प्रोडक्ट की लाइफ बढ़ जाती है. अगर Air Conditioner की बात करें तो इसके साथ भी कंपनियों वारंटी देती हैं. हर कंपनी अपने एसी के साथ 1 या 2 साल क वारंटी देती है. ये प्रोडक्ट वारंटी होती हैं. इनके अलावा दो अलग तरह की भी वारंटी दी जाती हैं जिसमें पीसीबी और कंप्रेसर भी शामिल हैं. 

क्या आपने कभी ये सोचा है कि एयर कंडीशनर पर तीन अलग-अलग वारंटी क्यों दी जाती है? अगर आपके मन में ये सवाल आया है लेकिन आपको अभी तक इसका जवाब नहीं मिला है तो यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं कि ये तीन तरह की वारंटी आपकी मदद कैसे करती हैं? 

AC कंपनियां देती हैं अलग-अलग तरह की वारंटी: 

कंपनियां ग्राहकों को अलग-अलग तरह से सिक्योर करने की कोशिश करती हैं जिसमें पहला है मैन्युफैक्चरर वारंटी, इसमें तीन तरह की वारंटी होती हैं-  

  • मैन्युफैक्चरर वारंटी: एक स्पेसिफिक समय (जैसे, 1-5 वर्ष) के लिए मैटेरियल में डिफेक्ट और कारीगर को कवर करती है. यह वारंटी आमतौर पर परचेज प्राइस में ही शामिल होती है. 

  • एक्सटेंडेड वारंटी: यह एक ऑप्शनल वारंटी है जो मैन्युफैक्चरर की वारंटी को लंबे समय (जैसे, 5-10 वर्ष) के लिए बढ़ाती है. इस वारंटी के लिए कुछ एक्स्ट्रा शुल्क देना होता है. 

  • कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी: यह न केवल पार्ट्स और लेबर को कवर करती है बल्कि एक स्पेसिफिक समय के लिए मेंटेनेंस, रिपेयर और रिप्लेसमेंट जैसी सर्विसेज भी कवर की जाती है. 

PCB वारंटी: 

PCB यानी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, एसी की इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट है. आसान भाषा में कहें तो यह एसी का दिमाग होता है. यह टेम्परेचर कंट्रोल, मोड सेटिंग्स आदि जैसे काम करता है. PCB की लाइफ आमतौर पर लंबी होती है जिसके चलते इसके साथ 5 साल की वारंटी दी जाती है. 

कंप्रेसर वारंटी: 

जिस तरह से पीसीबी एसी का दिमाग होता है उसी तरह से एसी दिल होता है. कंप्रेसर, रेफ्रिजरेंट को कंप्रेस करता है जिससे लिक्विड गैस में बदल जाता है और फिर इसे सिस्टम के जरिए पंप करता है. कंप्रेस्ड रेफ्रिजरेंट घर के अंदर गर्मी को एब्जॉर्ब करता है और बाहर निकालता है. इसके बाद यह कंडेनसर कॉइल को ठंडा करता है. रेफ्रिजरेंट फिर एक एक्सपेंशन वाल्व से गुजरता है जो इसके दबाव को कम करता है और इसे फैलने और इवेपरेट करने में मदद करता है. इसके बाद ठंडी इवेपरेटेड कॉइल गर्मी को एब्जॉर्ब करती है और फिर ठंडी हो जाती है. ये इतनी मेहनत का काम करता है जिसके लिए इसके साथ 10 साल तक की वारंटी दी जाती है.