menu-icon
India Daily

कौन हैं एलन मस्क की आधी इंडियन पार्टनर शिवोन जिलिस? यहां जानें उनके बारे में सबकुछ

एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की टॉप एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस आधी भारतीय हैं. जी हां शिवोन की मां पंजाबी हैं और वो खुद को भारतीय जड़ों से बहुत जुड़ा हुआ मानती हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shivon Zilis
Courtesy: pinterest

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की टॉप एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस आधी भारतीय हैं. जी हां शिवोन की मां पंजाबी हैं और वो खुद को भारतीय जड़ों से बहुत जुड़ा हुआ मानती हैं. जब जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने पूछा तो एलन मस्क ने मुस्कुराते हुए कहा- 'मेरी पार्टनर शिवोन आधी भारतीय है. जन्म के समय उसे गोद दे दिया गया था और वो कनाडा में पली-बढ़ी.'

फिर उन्होंने और बड़ा सरप्राइज दिया- 'हमारे एक बेटे का मिडिल नेम 'शेखर' है, जो नोबेल विजेता भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के सम्मान में रखा गया है.' शिवोन और एलन के चार बच्चे हैं:- जुड़वां बच्चे स्ट्राइडर और एज़्योर बेटी आर्केडिया बेटा सेल्डन लाइकुर्गस (मिडिल नेम शेखर)

शिवोन जिलिस कौन हैं?

जन्म: 1986, ओंटारियो (कनाडा)  

नागरिकता: कनाडा और अमेरिका (दोहरी)  

पढ़ाई: येल यूनिवर्सिटी से इकॉनॉमिक्स और फिलॉसफी में ग्रेजुएशन (2008)  

खेल: येल में महिला आइस हॉकी टीम की गोलकीपर थीं, फेंसिंग भी ट्राई किया  

करियर:-

– पहले IBM में काम किया.

– फिर ब्लूमबर्ग बीटा (वेंचर कैपिटल) में पार्टनर बनीं.

– मशीन इंटेलिजेंस और AI स्टार्टअप्स में निवेश किया.

– 2016 में ओपनएआई की शुरुआती टीम में शामिल हुईं – यहीं एलन मस्क से पहली मुलाकात हुई.

– आज न्यूरालिंक की डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं.

शिवोन को दुनिया की टॉप AI और न्यूरोटेक एक्सपर्ट्स में गिना जाता है. फोर्ब्स ने उन्हें '30 अंडर 30' लिस्ट में भी जगह दी थी. वो बहुत कम बोलती हैं, सोशल मीडिया पर भी लगभग नहीं दिखतीं, लेकिन काम के मामले में एलन मस्क की सबसे भरोसेमंद साथी मानी जाती हैं.

2016 में शिवोन ज़िलिस एलन मस्क द्वारा सह-स्थापित ओपनएआई में शामिल हुईं और इसके निदेशक मंडल की सबसे कम उम्र की सदस्य बनीं, यह पद उन्होंने मार्च 2023 में अपने पद से हटने तक संभाला. ओपनएआई में अपने कार्यकाल के दौरान उनकी मुलाकात मस्क से हुई और बाद में वे न्यूरालिंक और टेस्ला सहित उनके अन्य उपक्रमों से जुड़ गईं. अब इस कपल के चार बच्चे हैं.