World’s First Call: आज के समय में मोबाइल फोन्स बहुत ज्यादा जरूरी हो गए हैं. क्योंकि आज के समय में सारे काम लगभग फोन से ही पूरे किए जाते हैं. चाहें किसी को फोन करना हो या मैसेज, टिकट बुक करना हो या रास्ता देखना होगा, किसी को पैसे भेजने हों या फिर वीडियो कॉल करनी हो, सब कुछ यहां से किया जा सकता है. आज लगभग हर बच्चे के हाथ में फोन दिखाई दे जाता है.
आज के समय के आपको किसी से भी बात करनी होती है तो आप फोन से कॉल मिला देते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दुनिया का पहला फोन कॉल कब किया गया था. शायद नहीं जानते होंगे. तो चलिए थोड़ा जनरल नॉलेज बढ़ाते हैं और जानते हैं कि आखिर फोन की घंटी पहली बार कब बजी थी.
इस दिन किया गया था दुनिया का पहला कॉल:
मार्टीन कूपर ने पहला फोन कॉल AT&T के हेड (तब) जोल इंगेल को किया था. मार्टिन कूपर ने फोन पर कहा था कि वो एक सेल फोन से कॉल कर रहे हैं जो कि एकदम असली है. इसे हाथों में लेकर घूमा जा सकता है.