menu-icon
India Daily
share--v1

WhatsApp पर बना सकेंगे अपने फेवरेट लोगों की लिस्ट, ये है आसान तरीका!

WhatsApp Favourites Tab Feature: कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत आप अपने फेवरेट कॉन्टैक्स्ट को एड कर पाएंगे. इसमें ग्रुप्स भी एड किया जा सकेंगे. 

auth-image
India Daily Live
WhatsApp Favourites Tab Feature

WhatsApp Favourites Tab Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है जिसमें से एक फेवरेट टैब है. इस फीचर के तहत एक स्पेशल सर्विस दी जाएगी जिसमें यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को सेव कर पाएंगे. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए लाइव किया जाएगा. चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे मे.

WhatsApp का नया टूल: इस टूल में फेवरेट यूजर को तो एड ही कर पाएंगी और साथ ही फेवरेट ग्रुप भी एड किए जा सकेंगे. इससे फायदा यह होगा कि आपको चैट लिस्ट में नीचे तक जाकर यूजर को ढूंढना नहीं होगा. एक ही टैब में सब मिल जाएंगे. इससे आपके चैट लिस्ट की जरूरी चैट्स तक पहुंचना आसान हो जाएगा. वैसे तो कंपनी ने चैट्स पिन करने की सुविधा भी दी हुई है लेकिन WhatsApp पर मैक्सिमम 3 चैट्स को ही पिन किया जा सकता है. ऐसे में अगर फेवरेट कॉन्टैक्ट ज्यादा हो तो ये फीचर काम नहीं आता है. 

कुछ अन्य फीचर पर भी काम कर रहा है WhatsApp:
इंस्टाग्राम की तरह WhatsApp स्टेटस पर रिएक्शन देने की अनुमति देगा. यहर फीचर एंड्रॉइड में दिया जा सकता है. इस फीचर का नाम Quick Reaction हो सकता है. इस फीचर का इंतजार यूजर्स को पिछले काफी समय से था. इसे यूजर्स के लिए कब तक लाइव किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

एक और फीचर पर कंपनी काम कर रही है कि यूजर्स बिना नंबर सेव किए ही किसी को WhatsApp कॉल लगा पाएंगे. इसके लिए ऐप में इन-ऐप डायलर की टेस्टिंग की जा रही है. WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर को बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.24.9.28 में दिया जाएगा. अगर ऐसा फीचर पेश किया जाता है तो बिना नंबर सेव किए WhatsApp से डायरेक्ट कॉलिंग की जा सकेगी.