menu-icon
India Daily

आपका ब्लड प्रेशर भी चेक करेगी Apple Watch Ultra 3! 2025 में देगी दस्तक

Apple Watch Ultra 3: Apple की 2025 की योजनाओं में iPhones का पतला वेरिएंट, नया MacBook Pro डिजाइन और Apple Watch Ultra में सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर्स शामिल हैं. 2025 में, Apple Watch Ultra यूजर्स को सैटेलाइट के जरिए टेक्स्ट भेजने की सुविधा देगी, खासकर तब जब सेलुलर और Wi-Fi नेटवर्क उपलब्ध नहीं होंगे. iOS 18 के साथ यह फीचर नॉर्मल मैसेजिंग के लिए इनेबल किया गया था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Apple Watch Ultra 3

Apple Watch Ultra 3: Apple के पास 2025 के लिए कई बड़ी योजनाएं हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2025 में iPhones में एक पतला वेरिएंट आएगा, MacBook Pro को नया डिजाइन मिलेगा. एक हालिया लीक के अनुसार, Apple Watch में नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, Apple अपनी अगली Ultra वॉच में कुछ एडवांस फीचर्स शामिल कर सकता है, जैसे सैटेलाइट सपोर्ट और ब्लड प्रेशर मॉनीटर.

Apple ने iPhone 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए ऑफ-ग्रिड मैसेजिंग की सुविधा शुरू की थी, जिसे iPhone 15 और iPhone 16 में भी दिया गया है. हालांकि, Apple Watch में यह सुविधा अभी तक नहीं थी, लेकिन 2025 में Apple अपनी Apple Watch Ultra में सैटेलाइट कनेक्टिविटी जोड़ने का प्लान कर रहा है. इससे यूजर्स तब भी टेक्स्ट मैसेज भेज सकेंगे जब सेलुलर और Wi-Fi नेटवर्क उपलब्ध नहीं होंगे. पहले सैटेलाइट फीचर केवल इमरजेंसी मैसेजिंग के लिए था, लेकिन iOS 18 के साथ यह फीचर सामान्य मैसेजिंग के लिए भी इनेबल किया गया था.

Apple ने अभी तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए कोई एक्स्ट्रा शुल्क लेने का ऐलान नहीं किया है और iPhones के साथ इसे दो साल तक फ्री दिया जा रहा है. गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर Apple Watch Ultra में भी फ्री हो सकता है, हालांकि Apple ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है.

Apple Watch Ultra 3 के हेल्थ फीचर्स: ब्लड प्रेशर मॉनिटर

Apple ने पहले 2024 में ब्लड प्रेशर मॉनिटर के फीचर को अपनी वॉच में लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन यह नहीं हो सका. अब रिपोर्ट के अनुसार, Apple इसे 2025 में लाने के लिए तैयारी कर रहा है. इस फीचर को 2025 में रिलीज होने वाले Apple Watch के स्टैंडर्ड मॉडल में भी शामिल किया जा सकता है.

हालांकि, यह फीचर सटीक सिस्टोलिक और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर रीडिंग्स नहीं देगा. इसके बजाय, यह यूजर्स के ब्लड प्रेशर के ट्रेंड्स को मॉनिटर करेगा और अगर हाइपरटेंशन के संकेत भी देगा. इससे यूजर को अपनी हेल्थ के बारे में समय-समय पर पता चलता रहेगा. 

MediaTek मोडेम के साथ 5G कनेक्टिविटी: 

Apple अपने भविष्य के Apple Watch मॉडल्स में Intel के सैलुलर मोडेम को MediaTek टेक्नोलॉजी से बदलने की योजना बना रहा है. नया MediaTek मोडेम 5G रीकैप को सपोर्ट करेगा, जो वियरेबल और कनेक्टेड डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज्ड 5G सर्विस है, जिसमें फुल 5G स्पीड की जरूरत नहीं होगी. जबकि iPhones में सालों से 5G है, अब तक Apple Watch सिर्फ 4G LTE का इस्तेमाल करती थी और यह एक महत्वपूर्ण अपग्रेड होगा.