नई दिल्ली: आजकल लगभग पूरी दुनिया इंटरनेट पर निर्भर है. सोचिए अगर आपके घर का वाई-फ़ाई या आपके इलाके का इंटरनेट कुछ देर के लिए बंद हो जाए, तो क्या होगा? अगर पूरे भारत में ऐसा ही हो जाए, तो आप क्या करेंगे?
आज शाम क्लाउडफ्लेयर में एक बड़ी तकनीकी खराबी ने दुनिया भर की इंटरनेट सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया. इसका असर चैटजीपीटी, एक्स और ओपनएआई जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पड़ा, जो सभी क्लाउडफ्लेयर के सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर हैं. क्लाउडफ्लेयर को वेब सुरक्षा और कंटेंट डिलीवरी का एक प्रमुख स्तंभ माना जाता है, और इसकी तकनीकी खराबी ने इंटरनेट पर व्यापक व्यवधान पैदा कर दिया है.
क्या है Cloudflare?
आपको बता दें, क्लाउडफ्लेयर एक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो आज की ऑनलाइन दुनिया को चलाने के लिए टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराती है. इसमें ऐसे टूल शामिल हैं जो वेबसाइटों को साइबर हमलों से बचाते हैं और भारी ट्रैफिक के दौरान भी उन्हें सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस गड़बड़ी से कुल कितनी वेबसाइटें या सेवाएं प्रभावित हुई हैं. चूंकि क्लाउडफ्लेयर दुनिया की सबसे बड़ी CDN और सुरक्षा सेवा प्रदाताओं में से एक है, इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि प्रभावित प्लेटफॉर्म की संख्या काफी अधिक हो सकती है.
यूजर्स इस अचानक तकनीकी रुकावट से परेशान हैं और सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतें कर रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी सर्वर समस्याएं आमतौर पर कुछ समय में ठीक कर ली जाती हैं. उम्मीद है कि क्लाउडफ्लेयर और संबंधित कंपनियां जल्द ही सेवाओं को सामान्य कर देंगी.