नई दिल्ली: Oppo Find X9 सीरीज आज भारतीय मार्केट में दस्तक देगी. इस सीरीज के तहत दो फोन्स लॉ़न्च किए जाएंगे, जिनमें Oppo Find X9 और Find X9 Pro आज भारत में लॉन्च होने वाले हैं. चीन और ग्लोबल मार्केट्स में इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने के कुछ ही हफ्तों बाद ये दोनों स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं. इनके लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है.
Oppo Find X9 लाइनअप में हाल ही में लॉन्च हुए मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इस फोन की संभावित कीमत से फीचर्स तक, यहां जानें सभी जरूरी फीचर्स.
Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होंगी. ये हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट और Oppo India ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. Find X9 Pro को सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, Find X9 स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध होगा.
भारत में Oppo Find X9 Pro और Find X9 की कीमतें हाल ही में सामने आई थीं, जब उसे एक भारतीय रिटेलर की वेबसाइट पर ऑनलाइन लिस्ट किया गया था. Find X9 Pro की कीमत कथित तौर पर देश में 1,09,999 रुपये होगी. यह इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है.
दूसरी तरफ, Oppo Find X9 की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये हो सकती है. वहीं, हैंडसेट के टॉप-एंड वेरिएंट को भारत में 89,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. यह कीमत 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है.
फाइंड एक्स9 प्रो में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 3600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसके साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन दी गई है. स्टैंडर्ड फाइंड एक्स9 की बात करें तो इसमें 6.59 इंच की AMOLED स्क्रीन हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है.
ये दोनों फोन 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट, 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है. इन दोनों में ही एडवांस्ड वेपर चैंबर कूलिंग सॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है. ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो मॉडल में 7500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जा सकती है. यह 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. वहीं, फाइंड एक्स9 में 7025mAh की बैटरी दी जा सकती है.
ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल-रियर कैमरा दिया गया है. फाइंड एक्स9 प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल (f/1.5) का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल (f/2.1) का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है.
स्टैंडर्ड ओप्पो फाइंड एक्स9 की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल (f/1.6) का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल (f/2.6) का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है. इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और प्रो में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.