नई दिल्ली: वनप्लस जल्द ही भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह फोन कंपनी की 15 सीरीज का है. वनप्लस 15R नाम का फोन भारत में जल्द ही दस्तक दे सकता है. यह फोन दो कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें एक स्क्वायर डेको के अंदर ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है.
वनप्लस इंडिया वेबसाइट को वनप्लस 15R के लॉन्च के लिए एक नई माइक्रोसाइट बनाई गई है. इसकी टैगलाइन वनप्लस 15 की ही है- पावर ऑन. लिमिट्स ऑफ. हालांकि, यह फोन कब तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन Coming Soon का टैग जरूर लगाया गया है.
टीजर इमेज में वनप्लस 15R के दो कलर में दिखाया गया है. यह फोन ब्लैक और ग्रीन कलर मं आएगा. इसमें पीछे की तरफ एक स्क्वायर कैमरा डेको के अंदर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह फ्लैगशिप OnePlus 15 जैसा ही है. OnePlus 13R की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया था, जिससे अपकमिंग मॉडल में कैमरों की कमी का संकेत मिला है.
फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन फ्रेम दिया गया है. जबकि लेफ्ट साइड प्लस बटन दिया जा सकता है. यह OnePlus 13s और OnePlus 15 में एक नया बटन है, जिसे आठ अलग-अलग कामों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है.
इससे पहले तक OnePlus 15R को OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा था. इस फोन को चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अपकमिंग फोन OnePlus Ace 6T पर आधारित हो सकता है. इसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 चिपसेट से लैस होगा. इसके साथ ही 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है.
वनप्लस 15R में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया जा सकता है. इस फोन में 8000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.