नई दिल्ली: WhatsApp एक कमाल का फीचर देता है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट में फोन नंबर को एड किए बिना चैट कर सकते हैं. जी हां, अब आपको किसी से बात करने के लिए उसका नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि यह टूल फोन और WhatsApp वेब, दोनों पर काम करता है. यूजर को इसके लिए केवल एक लिंक बनाना या टैप करना है.
इस प्रोसेस के लिए सही फॉर्मेट में लिंक जनरेट करना होगा या WhatsApp के आधिकारिक WhatsApp पर चैट करें बटन का इस्तेमाल करना होगा. यह कैसे इस्तेमाल करना है, चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
WhatsApp का क्लिक टू चैट फीचर होता है. जिस भी नंबर से आप चैट करना चाहते हैं उस नंबर अपने पर्सनल कॉन्टैक्ट में सेंड करें और फिर उस पर क्लिक करें. शर्त ये है कि वह फोन नंबर WhatsApp पर एक्टिव होना चाहिए.
व्हाट्सऐप लिंक के जरिए:
इस लिंक फॉर्मेट का इस्तेमाल करें: https://wa.me/<number>
<number> की जगह उस व्यक्ति का नंबर डालें, जिससे आप चैट करना चाहते हैं. इसमें <>या 0 नहीं लगाना है.
उदाहरण के लिए: https://wa.me/9999988888
लिंक पर टैप करने के बाद, WhatsApp चैट विंडो ओपन हो जाएगी.
व्हाट्सएप Chat On WhatsApp बटन की भी सुविधा देता है. इसे बिजनेस और क्रिएटर वेबसाइट, मोबाइल ऐप या लैंडिंग पेज पर लगा सकते हैं. यह बटन व्हाट्सएप के विजुअल दिशानिर्देशों का पालन करता है जिससे यह लोगों के लिए भरोसेमंद साबित हो सके. यह ग्रीन या व्हाइट कलर में उपलब्ध होता है. यह सुविधा फिलहाल अंग्रेजी में उपलब्ध है.
WABetaInfo के अनुसार, कुछ व्हाट्सएप यूजर्स को अब इंटरऑपरेबिलिटी फीचर्स मिलेंगे. यह फीचर बीटा अपडेट के लिए मिल रहे हैं. इसके लिए बीटा यूजर्स को व्हाट्सएप पर सेटिंग्स पर जाना होगा. फिर अकाउंट पर जाकर थर्ड-पार्टी चैट पर जाना होगा. इस सुविधा को चालू करके अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ बात कर सकते हैं.
फिलहाल यह फीचर बाहर के देशों में दिया जाएगा और व्हाट्सएप के इंटरऑपरेबिलिटी फीचर के साथ अभी बर्डीचैट को ही सपोर्ट दिया गया है. बता दें कि व्हाट्सएप पर थर्ड-पार्टी चैट कथित तौर पर मैसेज, फोटो, वीडियो, वॉयस मैसेज और डॉक्यूमेंट भेजने जैसी कई जरूरी सुविधाओं का सपोर्ट करेगा.