Vivo Y400 5G India Launch: Vivo Y400 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट दिया गया है. इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 90 वॉट के साथ आता है. यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें सभी डिटेल्स.
Vivo Y400 5G की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. इसकी सेल 7 अगस्त से शुरू होगी. इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. यह फोन ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक SBI, DBS बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, यस बैंक, बॉबकार्ड और फेडरल बैंक के कार्ड इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते हैं. वीवो बिना किसी डाउन पेमेंट के 10 महीने की EMI का ऑफर भी दे रहा है.
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच OS 15 पर चलता है. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक की है. यह स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है. इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. साथ ही IP68+IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीडी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.