Raksha Bandhan Gifting Guide: रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है. यह दिन भाई-बहन के लिए काफी अहम होता है. इस दिन भाई बहन को राखी बांधती तो भाई उसकी रक्षा का वादा करते हुए उसे तोहफा देता है. वैसे तो हर भाई ने अपनी बहन के लिए तोहफा खरीद ही लिया होगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने अभी तक कोई गिफ्ट नहीं लिया होगा. ऐसे ही लोगों के लिए हम कुछ ऑप्शन्स की लिस्ट लाए हैं.
यहां हम आपको आपकी बहन के लिए कुछ अच्छे गिफ्ट ऑप्शन बता रहे हैं, जो उसके रोजमर्रा के काम में मदद करेंगे. चाहे हेडफोन हो या स्ट्रेटनर, ये सभी ऑप्शन्स उन्हें पसंद आएंगे.
इसकी कीमत 4,999 रुपये है. इसे 62% डिस्काउंट के साथ 1,889 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसका पावर आउटपुट 15 वॉट का है. इसमें डीप बास रेडिएटर्स दिए गए हैं. एक बार के चार्ज में 10 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. वहीं, इसे धूल-पानी से सुरक्षित रखने के लिए IPX6 रेटिंग दी गई है. इसके साथ 2 साल की मैन्यूफैक्चरर वारंटी दी जा रही है. इसमें आरजीबी लाइट्स के साथ ऑक्स और टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं.
सबसे पहले कीमत की बात करते हैं. इसे 12,999 रुपये के बजाय 46% डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 339 रुपये की ईएमआई देकर भी इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें बाहर के शोर को कम करने के लिए हाइब्रिट एएनसी की सुविधा मौजूद है. साथ ही हेड ट्रेकिंग फीचर भी मौजूद है. यह 70 घंटे का प्लेटाइम देता है. यह हाई-रेजोल्यूशन साउंड और ड्यूल पेयरिंग की सुविधा देता है.
यह 3 शेप फोल्डेबल ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 110000 आरपीएम की मोटरी दी गई है, जो तेजी से काम करता है. यह 57 डिग्री के कॉन्सटैंट टेम्प्रेचर पर काम करता है. यह 40 सेकेंड ड्राइइंग फीचर पर काम करता है. वैसे तो इसकी कीमत 44,999 रुपये है, लेकिन इसे 82% डिस्काउंट के साथ 7,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 388 रुपये की ईएमआई के साथ इसे ऑर्डर कर सकते हैं.
यह थोड़ा मंहगा जरूर है, लेकिन इसमें कई ऑप्शन हैं. इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 1,206 रुपये की ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं. यह 5 इन 1 हेयर ड्राइंग प्रोडक्ट है. इसमें आप बाल जल्दी ड्राई कर सकते हैं. साथ ही ऑटो रैप बैरल, स्मूदनिंग ब्रश, राउंड वॉल्यूमनाइजिंग ब्रश और फ्लाईएवे अटैचमेंट दिया गया है. यह हेयर स्टाइल प्रोसेस का काफी आसान बनाता है. इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है.
यह भी काफी महंगा है लेकिन बहन के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट रहेगा. इसकी कीमत 45,900 रुपये है. हर महीने 2,215 रुपये EMI देकर इसे खरीदा जा सकेगा. 2 साल की वारंटी के साथ आने वाला यह प्रोडक्ट हेयर स्टाइल के लिए परफेक्ट रहेगा. यह बालों को हीट डैमेज से बचाता है. इसमें 7 स्टाइलिंग सेटिंग्स, 3 स्पीड और 3 हीट सेटिंग्स दी गई हैं. इसके साथ कई अटैचमेंट्स दी गई हैं.