vivo Y28 5G को कंपनी की Y सीरीज के तहत पेश किया गया है. यह कंपनी का किफायती 5G स्मार्टफोन है. इसे दो कलर्स में पेश किया गया है जिसमें ग्लिटर एक्वा और क्रिस्टल पर्पल कलर शामिल हैं. इसे डायनेमिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है. चलिए जानते हैं vivo Y28 5G की कीमत और फीचर्स.
vivo Y28 5G की कीमत और उपलब्धता:
vivo Y28 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.
SBI, DBS और IDFC First बैंक कार्ड्स से इसे खरीदने पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. इस फोन को Amazon, Flipkart, vivo India ई-स्टोर समेत सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इसके साथ एक और ऑफर दिया जा रहा है जिसमें हर दिन 31 रुपये देकर फोन आपका हो जाएगा.
vivo Y28 5G के फीचर्स:
इसमें 6.56 इंच का एचडी प्पस डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. यह स्लीक डिजाइन के साथ आता है. इसकी थिकनेस 8.09mm है. यह स्टाइलिश डबल डिस्क डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसे IP54 रेटिंग दी गई है जिसके चलते यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा.
फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है. यह FunTouch OS 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है.
vivo Y28 5G में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें बोकेह और सुपर नाइड मोड दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.