menu-icon
India Daily

घर बन जाएगा सिनेमा हॉल, BenQ ने लॉन्च किया पोर्टेबल प्रोजेक्टर, जानें क्या है कीमत

BenQ GV31 पोर्टेबल प्रोजेक्टर को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 79,990 रुपये है. इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं. 

Shilpa Srivastava
घर बन जाएगा सिनेमा हॉल, BenQ ने लॉन्च किया पोर्टेबल प्रोजेक्टर, जानें क्या है कीमत

हाइलाइट्स

  • BenQ GV31 पोर्टेबल प्रोजेक्टर लॉन्च
  • कीमत 79,990 रुपये

भारतीय मार्केट में BenQ ने पोर्टेबल प्रोजेक्टर लॉन्च किया है. BenQ GV31 के जरिए मूवी या वीडियो को 100 इंच फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ देखा जा सकेगा. इसमें रोटेटिंग लेंस दिया गया है जिसका प्रोजेक्शन एंगल 135 डिग्री तक है. इसमें 2.1 चैनल साउंड सिस्टम इंटीग्रेटेड है. इसके साथ ही ड्यूल 4W मिडरेंज ट्विटर्स दिए गए हैं. साथ ही 8W का वूफर भी दिया गया है जो जबरदस्त साउंड क्वालिटी देता है. यह एक ब्लूटूथ स्पीकर की तरह भी काम करता है. 

यह एंड्रॉइड टीवी और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है. इसमें एयरप्ले और गूगल एस्सिटेंट दिया गया है. यह 180 मिनट तक वीडियो प्लेबैक के साथ आता है. इसमें यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आता है. इसमें डिस्प्लेपोर्ट आउटपुट और पावर डिलीवरी सपोर्ट दिया गया है. 

BenQ GV31 पोर्टेबल प्रोजेक्टर के फीचर्स:

  • 100 इंच तक प्रोजेक्शन 1080p (1920 x 1080 पिक्सल), 100,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, 300 ANSI ल्यूमन्स ब्राइटनेस

  • 135 डिग्री तक फ्री एंगल प्रोजेक्शन 

  • पिक्चर मोड्स: ब्राइट, सिनेमा, डे टाइम, गेम, लिविंग रूम, स्पोर्ट्स

  • रेजोल्यूशन सपोर्ट: VGA (640 x 480) से Full HD (1920 x 1080)

  • 2 x HDMI, 1 x USB टाइप ए, 1 x USB टाइप-सी 

  • 2 x 4W स्पीकर्स, 8W चैम्बर, 1 x 3.5mm मिनी जैक

  • टीवी के लिए एंड्रॉइड 11 

  • ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac/ax(2.4GHz/5GHz)

  • वजन: 1.7 किलो

  • बैटरी: 3 घंटे तक वीडियो प्लेबैक या 6 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक

कीमत और उपलब्धता:
BenQ GV31 पोर्टेबल प्रोजेक्टर की कीमत 79,990 रुपये है. इसे अमेजन से 57,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा.  इसे अमेजन के अलावा BenQ ई-स्टोर के जरिए भी खरीदा जा सकेगा.