फोन हो जाएगा ब्लास्ट अगर चार्जर के साथ कर दी ये गलती!


Shilpa Srivastava
08 Jan 2024

चार्जर है बेहद जरूरी

    फोन के साथ-साथ चार्जर भी उतना ही जरूरी है. ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि आप जो चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं वो असली है. 

लापरवाही पड़ेगी भारी

    अगर आप फोन चार्जर के साथ छोटी-सी लापरवाही कर देते हैं तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

नकली चार्जर बन जाएगा खतरनाक

    अगर आप पैसे बचाने के चक्कर में नकली चार्जर खरीद लेते हैं तो इससे फोन बैटरी ब्लास्ट हो सकती है.

कैसे पहचानें चार्जर असली है या नकली

    चार्जर असली है या नकली, यह पहचनना आसान है. एक ऐप के जरिए आप चेक कर सकते हैं.

BIS CARE App

    BIS CARE ऐप के जरिए ऐप यह पता लगा सकते हैं कि आप जो चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं वो असली है या नकली. 

सरकारी ऐप

    यह एक सरकारी ऐप है जिसे भारत सरकार द्वारा ही बनाया गया है. Verify R. No. Under CRS विकल्प के तहत चेक किया जा सकता है.

प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर

    जो चार्जर आपके पास है उस पर एक कोड होता है वही चार्जर का रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है. यह इस ऐप में भी मौजूद होगा. 

रजिस्ट्रेशन नंबर करें एंटर

    यह रजिस्ट्रेशन नंबर ऐप में एंटर करना होगा और अगर चार्जर असली है तो सभी जानकारी यहां से मिल जाएंगी. 

मिलेगी यह जानकारी

    मैन्यूफैक्चरर का नाम, प्रोडक्ट नेम, कैटेगरी, मॉडल, ब्रांड, स्टेटस और वैलिडिटी आदि की जानकारी यहां मिल जाएगी. 

चार्जर नकली है तो

    अगर चार्जर नकली है तो डिटेल्स ऐप पर दिखाई नहीं देंगी. 

More Stories