नई दिल्ली: Flipkart Republic Day Sale 2026 भारत में 17 जनवरी को शुरू होने वाली है. इस सेल में आप अपने लिए कोई भी नया इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS), रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की कीमत कम हो जाएगी. वैसे तो सेल शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन सेल के लिए अर्ली बर्ड डील्स अब फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर लाइव हो गई हैं. इन डील्स में iPhone 17 भी शामिल है, जिस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Flipkart Republic Day Sale 2026 के लिए अर्ली बर्ड डील्स अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हैं. iPhone 17 को 74,990 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर खरीदा जा सकेगा. इसमें बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस आदि शामिल हैं. यह स्मार्टफोन लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है.
इस फोन के बेस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये थी, जिसे अब उपरोक्त कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसमें 6.3 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही सिरेमिक शील्ड 2 प्रोटेक्शन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.
यह फोन A19 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन दिया गया है. यह iPhone 16 की तुलना में 40 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉर्मेंस दी गई है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला सेंसर और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है. फोन में 18 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी शामिल है.
Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 भारत में 17 जनवरी से शुरू होगी. फ्लिपकार्ट ब्लैक और प्लस सब्सक्राइबर को सेल इवेंट का 24 घंटे पहले एक्सेस मिल जाएगा. सेल इवेंट के दौरान, ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट और आसान EMI ऑप्शन का फायदा उठाया जा सकेगा. इसके अलावा, Flipkart दूसरे बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 15 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाएगा.