नई दिल्ली: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं. इस सेल से ठीक पहले सैमसंग के प्रीमियम ड्यूल डिस्प्ले फोल्डेबल फोन की कीमत कम हो गई है. इस कटौती के बाद से यूजर्स के बीच इस फोन को लेने की होड़ बढ़ गई है. अब जिस फोन की बात कर रहे हैं उसका नाम भी जान लेते हैं. यह फोन है Samsung Galaxy Z Fold 5, जो अपने पावरफुल 50 मेगापिक्सल कैमरे और मजबूत 4400 एमएएच बैटरी के लिए जाना जाता है. यह फोन लॉन्च कीमत से 71,000 रुपये से ज्यादा कम में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy Z Fold 5 को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था. उस समय फोन की कीमत 1,64,999 रुपये अब इस फोन के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 93,500 रुपये है. इस पर 71,499 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया गया है. इसके अलावा कई और ऑफर्स भी मौजूद हैं.
इस फोन को खरीदने पर अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा. इसके साथ ही आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 42,000 रुपये तक डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. यह कीमत आपके फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा. बता दें कि 16 जनवरी, 2026 को सेल शुरू होने के बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
नए वर्जन आने के बावजूद, Galaxy Z Fold 5 टॉप-टियर स्पेसिफिकेशन्स के साथ एक फ्लैगशिप पावरहाउस बना हुआ है. इसमें 7.6 इंच का QXGA+ डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6.2 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड कवर स्क्रीन है. दोनों ही पैनल 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है.
इस फोन में एक वर्सेटाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. इसमें सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा और 4 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4400 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. यह फोन One UI 5 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है.