menu-icon
India Daily

केएल राहुल ने शतक ठोक खुद मारी सीटी, खास है वजह

राहुल की इस पारी ने न सिर्फ मैच में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उनके शतक के जश्न ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

Gyanendra Sharma
केएल राहुल ने शतक ठोक खुद मारी सीटी, खास है वजह
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: केएल राहुल ने राजकोट में भारत को मुश्किल से निकाला. टीम मुसीबत में थी और विराट-रोहित नहीं चले, तब केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और जोरदार शतक ठोक दिया. टीम 112 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे मौके पर केएल राहुल क्रीज पर आए और उन्होंने शतक ठोक दिया. 

राहुल की इस पारी ने न सिर्फ मैच में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उनके शतक के जश्न ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. शतक पूरा होते ही राहुल ने हेलमेट उतारा, बल्ला ऊंचा किया और फिर एक अनोखा अंदाज अपनाते हुए सीटी बजाने लगे. यह जश्न उनके लिए पहली बार देखा गया था. इससे पहले कभी भी मैदान पर वे ऐसे सेलिब्रेशन में नजर नहीं आए थे.

बेटी के लिए बजाई सीटी

फिर आया सवाल इस बार सीटी क्यों? इसका जवाब बेहद दिल छू लेने वाला है. केएल राहुल ने यह सीटी अपनी नन्ही बेटी के लिए बजाई थी. राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने मार्च 2025 में अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम एवाराह रखा गया है. शतक लगाते ही राहुल की नजरें अपनी इस छोटी सी दुनिया पर गईं, और उन्होंने इस खास जश्न के जरिए बेटी को याद किया.

मिडिल ऑर्डर में कमाल खेल रहे राहुल

राहुल का यह भावुक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया. सोशल मीडिया पर उनके इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. कई लोगों ने इसे 'फादरहुड' का सबसे प्यारा पल बताया. कभी ओपन करने वाले राहुल मिडिल ऑर्डर में कमाल बैटिंग कर रहे हैं. वनडे क्रिकेट में वो नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए औसतन 64.21 रन हर पारी में बना रहे हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब है.