menu-icon
India Daily

Vivo X300 Pro और Vivo X300 हुए लॉन्च, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Vivo X300 Series China Launch: Vivo X300 सीरीज को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं. ये हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 SoC के साथ आते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo X300 Series China Launch
Courtesy: Vivo

Vivo X300 Series China Launch: Vivo X300 सीरीज को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं. ये हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 SoC के साथ आते हैं. वहीं, यह एंड्रॉइड 16 पर आधारित ओरिजिनओएस 6 पर काम करते हैं. वहीं, दोनों हैंडसेट 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरों से लैस हैं. Vivo X300 और Vivo X300 Pro BOE Q10+ OLED 1.5K LTPO पैनल से लैस हैं, जबकि प्रो वेरिएंट में बड़ा डिस्प्ले है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.

वीवो X300, X300 प्रो की कीमत: वीवो X300 की बात करें तो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 54,700 रुपये) है. वहीं, 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 58,400 रुपये) है. वहीं, इसके 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 4,999 (लगभग 62,100 रुपये), CNY 5,299 (लगभग 65,900 रुपये) और CNY 5,799 (लगभग 72,900 रुपये) है. इसे फ्री ब्लू, कम्फर्टेबल पर्पल, प्योर ब्लैक और लकी कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. 

Vivo X300 Pro की बात करें तो इसके 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,900 रुपये) है. वहीं, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 5,999 (लगभग 74,600 रुपये) और CNY 6,699 (लगभग 83,300 रुपये) है. वहीं, 16GB + 1TB सैटेलाइट कम्युनिकेशन एडिशन की कीमत CNY 8,299 (लगभग 1,03,200 रुपये) है. इसे वाइल्डरनेस ब्राउन, सिंपल व्हाइट, फ्री ब्लू और प्योर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है.

वीवो X300 प्रो के फीचर्स: 

वीवो X300 प्रो में 6.78 इंच 1.5K फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2800×1216 है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और सर्कुलर पोलराइजेशन 2.0 है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट मौजूद है. इसके साथ ही 16 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 16 पर आधारित ओरिजिनओएस 6 पर काम करता है. 

इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-828 सेंसर दिया गया है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड शूटर और OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर है.इस फोन का कैमरा Zeiss के 2.35× टेलीफोटो टेलीकन्वर्टर ऑप्शनल एक्सेसरी को भी सपोर्ट करता है. इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेल्फी शूटर है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 6510mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके साथ ही इसमें एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें ड्यूल स्पीकर, X-सीरीज का अब तक का सबसे बड़ा x-एक्सिस लीनियर मोटर, एक एक्शन बटन, एक सिग्नल एम्पलीफायर चिप और 4 वाई-फाई बूस्टर भी हैं. इस फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी 3.2 जनरेशन 1 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. 

वीवो X300 के फीचर्स: 

X300 प्रो की तरह ही X300 में चिपसेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, बिल्ड, कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर दिए गए हैं. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.31 इंच 1.5K फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2640×1216 है. इसमें 6.40mAh की बैटरी दी गई है. इसमें प्रो मॉडल जैसा ही 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरा की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HPB प्राइमरी OIS-सपोर्टेड सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस वाला 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है. इसका सेटअप जीस सपोर्टेड है. इस सेटअप में V3+ पोस्ट-प्रोसेसिंग इमेजिंग चिप मौजूद है.