menu-icon
India Daily

आ रहे हैं फोटोग्राफी के बादशाह! Vivo X100 और Vivo X100 Pro इस दिन देंगे मार्केट में दस्तक

Vivo X100 और Vivo X100 Pro को ग्लोबल मार्केट में 14 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे. यहां जानें इनकी सभी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo X100 and Vivo X100 Pro

हाइलाइट्स

  • Vivo X100 और Vivo X100 Pro होंगे लॉन्च
  • 14 दिसंबर को देंगे ग्लोबल मार्केट में दस्तक

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Vivo जल्द ही ग्लोबल मार्केट में Vivo X100 और Vivo X100 Pro को लॉन्च करने जा रही है. कुछ ही समय पहले कंपनी ने इन फोन्स को चीन में लॉन्च किया था. इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया जाएगा. साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें टेलिफोटो सेंसर भी दिया जाएगा. इन फोन्स के कैमरा के लिए भी Zeiss के साथ साझेदारी की गई है. Vivo X100 और X100 Pro 120W और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किए जा सकते हैं. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X100 और Vivo X100 Pro की ग्लोबल लॉन्च डेट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. इन दोनों फोन्स को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन इसकी जानकारी अभी आधिकारिक नहीं की गई है. 

Vivo X100 और Vivo X100 Pro के फीचर्स:
इन फोन्स को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. फोन्स में एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 दिया गया है. ये चेन ये ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट कलर में पेश किए गए थे. इनमें 6.78 इंच AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है . इनकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है. दोनों फोन 16GB तक रैम के साथ 4nm डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट पर काम करते हैं. 

इन दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Vivo X100 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX920 VCS बायोनिक मेन कैमरा और 64 मेगापिक्सल का Zeiss पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा. वहीं, Pro मॉडल में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच टाइप सेंसर और 50 मेगापिक्सल Zeiss एपीओ पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. दोनों मॉडल में तीसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है.

दोनों फोन 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हैं. इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. Vivo X100 और Vivo X100 Pro में क्रमशः 5000mAh (120W चार्जिंग के साथ) और 5400mAh (100W चार्जिंग) की बैटरी दी गई है.