दुबई की कंपनी Endefo ने भारत मार्केट में 2 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. ये दोनों ही स्मार्टवॉचेज हैं. Endefo Enfit NEO और Endefo Enfit NEO PRO की कीमत 1,999 रुपये से शुरू होती है. इनमें वॉयस अस्सिटेंट के साथ हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जो इन्हें बजट मार्केट में एक अच्छा विकल्प बना सकते हैं. इन दोनों का लुक कैसा है, इनकी कीमत क्या है और इन्हें कहां से खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.
Endefo Enfit NEO और Endefo Enfit NEO PRO की कीमत और उपलब्धता:
Endefo Enfit NEO और Endefo Enfit NEO PRO के फीचर्स:
Endefo Enfit NEO में 1.9 इंच स्क्रीन दी गई है. इसमें नेविगेट करना काफी आसान है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है जिसके साथ स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा. इसमें 132 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इनके जरिए वर्कआउट को ट्रैक और एनालाइज करना आसान हो जाता है. वहीं, 200 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. इसके साथ आप अपनी वॉच का लुक बदल सकते हैं.
इसमें लाइव हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्जीन ट्रैकिंग क्षमता दी गई है। ऐसे में आप अपनी हेल्थ का पूरा ख्याल आसानी से रख पाएंगे. इस स्मार्टवॉच में कैमरा कंट्रोल, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, ड्यूल-स्क्रीन फंक्शन, वॉयस अस्सिटेंट और मल्टीपल UI मोड्स दिए गए हैं.
Enfit NEO PRO की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश है. इसमें 2.01 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसका फिट काफी कंफर्टेबल है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ 135 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. साथ ही 200 से ज्यादा वॉच फेस भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें भी कई हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं जिसमें ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग दी गई है. साथ ही कैमरा कंट्रोल और मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट मौजूद है.