Vivo V60e India Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी V60 सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vivo V60e को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है. फोन में 6500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Vivo V60e की कीमत: इस फोन को 3 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. पहले वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये है. यह फोन एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर में उपलब्ध है. इसे ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा.
यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है और यह फनटचओएस 15 पर चलता है. इसमें 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इस स्क्रीन में डायमंड शील्ड ग्लास भी दिया गया है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360 टर्बो चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है.
इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), 30x जूम और 85mm पोर्ट्रेट इमेजिंग सपोर्ट करता है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और ऑरा लाइट मौजूद है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का आई ऑटो-फोकस ग्रुप सेल्फी कैमरा है.
इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए NFC, IR ब्लास्टर और 360 डिग्री ऑम्निडायरेक्शनल एंटीना सपोर्ट करता है. इसे IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है.